राजस्थान आकर गुटों के बीच बुरी तरह से फंसे अजय माकन !
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन बुधवार से दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान में है। अपने 2 दिवसीय दौरे के दौरान पहले दिन अजय माकन ने अजमेर संभाग का दौरा किया और वहां के कांग्रेस नेताओं से फिर फीडबैक ली। वही आज अजय माकन का दूसरा दिन है आज अजय माकन जयपुर संभाग के जिलों के नेताओं से मिलकर उनकी फीडबैक जानेंगे।
राजस्थान में दो गुटों में बंटी कांग्रेस को एक करने के लिए आलाकमान ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन को राजस्थान भेजा। लेकिन अजय माकन के फीडबैक कार्यक्रम के दौरान उन्हें दो गुट नहीं बल्कि कई सारे गुटों का सामना करना पड़ा। बुधवार को अजय माकन के फीडबैक कार्यक्रम के दौरान रघु शर्मा और सचिन पायलट गुट भी देखने को मिला। जहां दोनों नेता के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की तथा सचिन पायलट के समर्थकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ पोस्टर में लगे गुर्जर नेताओं के फोटो भी फाड़ दिए।
रघु शर्मा कोट के अलावा अजय माकन को नागौर जिले में मिर्धा गुट भी देखने को मिला और बारां में महेंद्र चौधरी गुट भी देखने को मिला।
ऐसे में अजय माकन खुद कंफ्यूज हो गए है कि वो जिन दो गुटों को सुलझाने राजस्थान आए वहां पर तो कई सारे गुट है।
0 टिप्पणियाँ