Business

These 13 states will be heavy rain today! #weatherforecasts #monsooninindia

weather report,weather today,weather delhi,weather india,weather radar,weather update,live weather report,weather report today,weather jaipur,live weather report,monsoons in india,mansoon, मौसम की जानकारी राजस्थान 2018, मौसम की भविष्यवाणी 2018,

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अगले 4 दिनों तक मानसून यूपी समेत कई राज्यों में सक्रिय रहेगा. जिसके चलते अच्छी बारिश हो सकती है. पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में काले बादल छाए रहेंगे. वहीं काफी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.

इंडिया वैदर वार्निंग बुलेटिन की जानकारी के अनुसार, आज देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बताइए. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गुजरात, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होगी. दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान मैं भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिम मध्य प्रदेश  के तटीय इलाकों में अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. वही मध्य महाराष्ट्र, गोवा, कोकणा, कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. दूसरे राज्यों में बादलों के साथ छुटपुट बारिश होने की संभावना है.