Business

जन्माष्टमी पर जमकर होगी बारिश, मानसून का अंतिम दौर. rajasthan weather news

rajasthan weather,heavy rain in rajasthan,rajasthan me barish kab hogi, mosuam news in rajasthan, weather,mansoon,mosuam,mosuam vivag,jodhpur weather,aaj ka mosuam,aaj ka mosuam rajasthan,dhandhora,dhandhora weather,soyla weather, aapni khabra,ajay pal,Ajaypal
rain photo 

 आज देशभर में कृष्ण भगवान का जन्मदिन उत्सव जन्माष्टमी मनाई जा रही है, इसके साथ ही राजस्थान में मानसून की भी मेहरबानी है. मौसम वैज्ञानिकों ने अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया है, जह मानसून का अंतिम दौर है, राजस्थान में मानसून 15 सितंबर तक सक्रिय रह सकता है.


इस बार राजस्थान में पिछले तीन महीनों मैं बारिश आंकड़ों के मुताबिक बहुत कम हुई है. इस बार राजस्थान में शुरुआती दौर बारिश का अच्छा शुरू हुआ था, लेकिन बाद में मानसून कमजोर पड़ने से बारिश कम हुई है. वही काफी क्षेत्रों में अच्छी बारिश भी हुई है. लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में बहुत कम बारिश है.
राजस्थान प्रदेश में पिछले 10 सालों में 5 बार औसत से कम बारिश दर्ज की गई है, पिछले साल प्रदेश में मानसून की बारिश 530 मिलीमीटर दर्ज की गई है. जबकि इस बार 422.02 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

राजस्थान के वह जिले जेल में कम बारिश हुई है, अजमेर, बाड़मेर, बूंदी, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर, जालौर, पाली, टोंक और सिरोही जिले शामिल है.

Watch Video