Business

रिलायंस जियो यह सर्विस दे रहा है, 3 महीनों के लिए फ्री

reliance jio giga fiber, jio news, jio new offer


जैसा कि आप सब जानते हैं, जियो की ब्रांडबैंड सर्विस गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो गया था. यह रजिस्ट्रेशन शुरू करके कंपनी यह जानना चाहती थी कि, किस शहर में ज्यादा रजिस्ट्रेशन है, उसके बाद में तय किया गया था, कि ज्यादा रजिस्ट्रेशन होगा उस शहर में पहले सर्विस दी जाएगी. मीडिया रिपोर्टरों की खबरों के अनुसार यह सर्विस दीपावली तक शुरू कर दी जाएगी. हलाकि जियो ग्राहकों को क्या-क्या सर्विस देने वाली है, यह अभी सामने नहीं आया है.

सुनने में आ रहा है, कि रिलायंस जिओ अपने गीगा फाइबर ग्राहकों को 3 महीने के लिए फ्री सर्विस दे सकती है. जिसमें आपको 3 महीने के लिए इंटरनेट सेवा भी फ्री दी जाएगी. अब आप को बता देता हूं कि इसको खरीदने के लिए आपको पहले कंपनी को 4,500 रुपए देना पड़ेगा, जिसके बाद में कंपनी के मुताबिक यह राशि ग्राहकों को वापस दे दी जाएगी. इसके अतिरिक्त आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.