Theft at 6 shops in Soyla |
जोधपुर। बावड़ी (Baori) क्षेत्र के सोयला (Soyla) बाजार में देर रात को चोरों 6 दुकानों को सिकार बनाया। चोरों के हौसले बुलंद सोयला में छः दुकानों में चोरी दुकानों के शटर तोड़े। पूरा मामला आज रात का बताया जा रहा है। यहां पर 6 दुकानों के सेंटर तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया गया है।
जोधपुर नागौर रोड पर बावड़ी के नजदीक सोयला मार्केट बिल्कुल रोड के पास है फिर भी चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इन दुकानों के चोरों ने सेंटर तोड़कर केवल पैसे चुराया है जबकि बाकी समान दुकानों में मौजूद बताया जा रहा है।
शुभ जब सोयला ग्रामीणों को पता चला तो क्षेत्र के लोगों और व्यापारियों ने बाजार को बंद रख कर धरना प्रदर्शन किया। बीती रात की घटना की सूचना मिलने पर खेड़ापा पुलिस पहुंची मोखे पर।
0 टिप्पणियाँ