Business

बाबा नाथूराम मिर्धा की पुणयतिथि पर पीसीसी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, डोटासरा सहित कई कांग्रेस नेता शामिल

Nathuram Mirdha, Jyoti Mirdha, Harendra Mirdha, Richpal Mirdha, Tejpal Mirdha, Vijaypal Mirdha, Ragvander Mirdha
Nathuram mirdha



राजस्थान कांग्रेस प्रदेश कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा के नाम से विख्यात स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की आज पुण्यतिथि है। बाबा की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कांग्रेस के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित के कांग्रेस के नेताओं ने बाबा स्व नाथूराम जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया को बताया कि नाथूराम मिर्धा देश के बड़े किसान नेता रहे है। उन्होंने हमेशा किसान को मजबूती देने का कार्य किया है। गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा ने अपने पूरे जीवन काल में दलित, किसान, गरीब, हर समाज हर वर्ग के विकास के लिए संघर्ष किया है।


प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा के द्वारा बताए गए रास्ते पर प्रदेश की गहलोत सरकार चल रही है। आज के बाद सरकार प्रदेश के हर गरीब, किसान और हर वर्ग के उन्नति के लिए काम कर रही है। डोटासरा ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत खास हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय में रहकर गए इस कार्यक्रम में गोविंद सिंह डोटासरा सहित मुख्य सचेतक महेंद्र जोशी, पूर्व सांसद अश्क अली टाक सहित कांग्रेस के अन्य नेता शामिल हुए।

स्वर्गीय बाबा श्री नाथूराम मिर्धा का जन्म नागौर जिले के गांव कुचेरा में 20 अक्टूबर 1920 में हुआ। मिर्धा ने नागौर को अपनी कर्मभूमि मानकर राजनीति में कदम रखा और फिर उन्होंने मुड़कर कभी नहीं देखा। नाथूराम मिर्धा नागौर से 6 बार सांसद रह चुके थे। साल 1977 में पूरे उत्तर भारत में कांग्रेस की 2 सीट आई थी जिसमें 1 सीट थी नागौर की जहां से नाथूराम मिर्धा विजय होकर निकले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ