Business

गहलोत ने दी सचिन पायलट के विभागों में दखल, रोक के बावजूद पलटा पायलट का फैसला



राजस्थान में कोरोनावायरस के बावजूद लगभग दो महीने बाद गहलोत के सियासी संकट से बाहर निकली है। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में सचिन पायलट के सामने अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी कोशिश में लगे सीएम गहलोत ने टोंक विधायक सचिन पायलट के लॉक निर्माण विभाग (PWD) प्रशासनिक स्तर पर कई बदलाव कर दिया है। यह बदलाव भी ऐसे समय में किया गया है इस समय pwd में तबादले बंद है। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत के इस कदम को राजस्थान की सियासत के अंदर सचिन पायलट की ताकत को कम करने के तौर पर देखा जा रहा है।

मिली खबर के अनुसार राजस्थान की गहलोत सरकार ने आदेश जारी कर के 11 अतिरिक्त मुख्य अभियंता और 122 एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों जूनियर इंजीनियरों समेत 140 अधिकारियों का तबादला किया गया है। आप को बता दें की जिन अधकारियों का गहलोत में तबादला किया है यह सभी पायलट के कार्यकाल में ही लगाए गए थे। इसे पहले भी गहलोत सरकार ने पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक के कलेक्टर और एसपी छोड़ कर अन्य सभी विभगों का तबादला किया जा चुका है।


मीडिया विभागों की माने तो pwd के कर्मचारियों का तबादला ऐसे ही नहीं किया गया है बल्कि इन तबादलों के लिए विधायक पिछ्ले काफी समय से मांग कर रहे थे। कई विधायकों का बोलना है की pwd के कर्मचारी और अफसर उनकी बात नहीं सुनते थे। जिसके कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इन विधायकों ने शिकायत की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ