Business

Rajasthan Weather: पूर्वी राजस्थान के इन जिलों में अलर्ट जारी!

weather weather in today and tomorrow weather forecast weather today weather today weather in india now pune climate temperature yesterday rain weather weather forecast india weather india satellite image today weather india satellite image today accuweather india weather monsoon satellite image today live weather india gujarat imd weather forecast weather today weather report 1. weather forecast 2. weather today 3. weather forecast india 4. weather report 5. rain weather 6. आज का मौसम कैसा रहेगा 2020 7. आज के मौसम का हाल 8. मौसम समाचार 9. मौसम विभाग 10. कल का मौसम कैसा रहेगा 11. आज के मौसम की जानकारी 12. आज रात का मौसम कैसा रहेगा 13. कल का मौसम कैसा रहेगा 14. आज का मौसम दिल्ली 15. आज का मौसम पंजाब 16. आज का मौसम उत्तर प्रदेश 17. आज का मौसम कैसा रहेगा 2020 . आज रात का मौसम कैसा रहेगा 19. आज का मौसम दिल्ली 20. कल का मौसम कैसा होगा 21. आज का मौसम का हाल वीडियो 22. मौसम समाचार 23. कल का मौसम कैसा रहेगा
Rajasthan Weather


प्रदेश में पिछले काफी दिनों से बारिश का दौर जारी है। कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है तो कुछ इलाकों में नदी नाले उफान पर है। पानी की ज्यादा आवक पर बांधों को भी खोला जा रहा है। वही आज मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जगहों पर बारिश होने के आसार जताए हैं। सोमवार को मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया, और 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार जताए हैं। राजसमंद, सिरोही, झालावाड़, डूंगरपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और बांसवाड़ा में मौसम विभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि बीकानेर, बाड़मेर और नागौर में कहीं-कहीं बारिश से भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। जबकि कुछ इलाकों में देर रात से ही हल्की फुहारों का दौर जारी है।

आपको बता दें कि रविवार को भी जोधपुर, नागौर सहित प्रदेश के कई जिलों में कहीं माध्यम तो कहीं तेज बारिश हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ