Ashram Box Office Collection, Bobby Deol New Movie Ashram, ashram full movie hindi |
बॉबी की वेब सीरीज आश्रम (web series ashram) धमाकेदार परफॉर्म कर रही है। बॉबी देओल (bobby deol) की वेब सीरीज आश्रम ने 4 दिनों में आलिया भट्ट की सड़क 2 (sadak 2) को पीछे छोड़ दिया। वहीं हम आज बात करेंगे आश्रम सीरीज के 4 दिनों के कलेक्शन (ashram 4 day box office collection) के बारे में और आपको बताएंगे कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (ott platform) पर हिट हुई या फ्लॉप?
जैसा की आप सबको पता है कि आश्रम फिल्म बॉबी देओल की दूसरी फिल्म है क्योंकि इससे पहले बॉबी देओल की फिल्म क्लास ऑफ 83 (class of 83) ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई। और यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई। वहीं हम फिल्म आश्रम की बात करें तो आश्रम फिल्म का बजट 28 करोड़ रुपए था। और इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला। क्योंकि बॉबी देओल का नया अंदाज और यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई और दर्शकों ने इस फिल्म को फोर स्टार भी दिया।
जैसा की माना जा रहा था कि आश्रम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही बड़ा धमाका करेगी। और हुआ भी ऐसा ही है। क्योंकि इस फिल्म ने 28 अगस्त को रिलीज होते ही अपने पहले दिन 11.80 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की। इसके बाद दर्शकों के अंदर इसका क्रेज देखने को मिला और फिल्म ने दूसरे दिन 13.51 करोड रुपए का कलेक्शन किया। और फिल्म के तीसरे दिन की बात करें तो संडे के दिन छुट्टी होने के कारण फिल्म का कलेक्शन और भी बड़ा और तीसरे दिन फिल्म ने काफी अच्छी ग्रोथ पाते हुए 15.40 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया। आश्रम फिल्म के चौथे दिन की बात करें तो फिल्म सोते दिन में थोड़ी सी डाउन होती हुई दिखी और 10.05 करोड़ का कलेक्शन किया।
अब 4 दिनों में बॉबी देओल की आश्रम फिल्म का कलेक्शन 50.76 करोड रुपए पर जा पहुंचा है। और फिल्म का बजट सिर्फ 28 करोड है और फिल्म ने 4 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। हालांकि अभी यह फिल्म और भी अच्छा कलेक्शन करेगी क्योंकि अभी तो आश्रम का सीजन 1 (ashram season 1) के 10 एपिसोड रिलीज हुए हैं। फिलहाल सीजन 2 (ashram season 2) लॉन्च होना बाकी है और सीजन टू में इससे भी ज्यादा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जिसके कारण अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म इससे भी अच्छा कलेक्शन करने वाली है।
0 टिप्पणियाँ