Business

दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

delhi-up sahit kai rajyo me bhari barish ki chatavni,rajasthan weather,mosuam vivag news,mansun news updets,aaj ka mosuam, mansoon news,today weather updets live, weather updets, hindi news today, mp weather;gujrat weather,india weather, delhi weather,delhi heavy rain,

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में भारी बारिश से जूझ रहे लोगों को आज भी रात नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेशउत्तराखंड में मौसम खराब रहेगा, साथ ही साथ इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगालउड़ीसा, बिहार, झारखंड मैं कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. त्रिपुरामेघालयमणिपुरअरुणाचल प्रदेशनागालैंडमिजोरम और असम मौसम के अनुसार कुछ इलाकों में आज बारिश हो सकती है.
अगर बात करें पश्चिमी भारत की तो, गोवादादरामहाराष्ट्रगुजरातऔर नगर हवेली के कुछ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है. और इसके अलावा मध्य भारत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश मौसम अपना रंग दिखा सकता है, इन इलाकों में मौसम विभाग ने भी भारी बारिश की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में भी पंजाब और जम्मू कश्मीरमें काफी स्थानों पर बारिश हो सकती है. हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेशके कुछ इलाकों में अभी मौसम विभाग में बारिश होने का अनुमान लगाया है. उधर बात करें राजस्थान की तो, पूर्वी राजस्थान में आसमान बादलों से छाया रहेगा, कुछ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.