Business

विधानसभा सदन के पहले दिन ही हनुमान बेनीवाल ने कर दिया हंगामा, दिखाई अपनी ताकत

vasundhara raje,hanuman beniwal,rajasthan vidhan sabha,jaipur news,voter list,vasundhara raje news,aaj ka news,rajasthan hindi news,rajasthan news live,rajasthan lastest news,breaking news,rajasthan news,rajasthan assembly election,hd,rajasthan,vidhan sabha,hanuman beniwal news,ajay pal,aja,Aapni Khabra,
Hanuman Beniwal

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 11वा वे अन्तिम विधानसभा सत्र आज से शुरू हो गया है.  विधानसभा सत्र शुरू होते ही निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने हंगामा कर दिया है, और अपना  पावर दिखाया, एक पर विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने बेनीवाल को चेतावनी दी है की, आज विधानसभा का पहला दिन है, इसलिए वह कोई एक्शन ना ले.



सूत्रों की जानकारी के अनुसार आज जैसे ही विधानसभा सत्र  शुरू हुआ निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल अपनी सीट से खड़े हुए,  और उन्होंने विभिन्न मुद्दों को उठाते हुए सदन में हंगामा खड़ा कर दिया. विधानसभा में बेनीवाल द्वारा हंगामा किए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल गुस्सा हो गए. और विधायक हनुमान बेनीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि, आज विधानसभा का पहला दिन है,  इसीलिए मैं नहीं चाहता कि आप पर कोई एक्शन हो.

विधायक बेनीवाल ने आज विधानसभा का पहला दिन विगत क्षेत्र पर पारित हुए विधायकों की जानकारी दी.  दूसरी और सदन में मंत्री किरण महेश्वरी, राजपाल सिंह शेखावत और श्री चंद कृपलानी ने सदन में पारित किए जाने वाले विधेयक भी रखें.

Watch Video