Business

बाबरी मस्जिद पर कोर्ट ने सुनाया फैसला, लालकृष्ण आडवाणी समिति 11 लोगों पर आरोप तय, अब जाना होगा जेल ?

babri masjid par coart ne sunaya faisla, lalkrishan aadwani samat 11 logo par aarop tay, ab hogi jail?,narendra modi,lalkrishan adwani, murli manohar joshi,uma bharti,modi news, bjp news, aaj ka samachar, today news, hindi news, hindi news today,

भारतीय जनता पार्टी के काफी सारे सीनियर और कामयाब नेता माने जाने वाले का टेंशन अब और बढ़ चुका है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद केस पर चल रहे मामले के खिलाफ अपना फैसला सुना दिया है. इस केस में बड़े नेताओं का नाम शामिल है, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती.





बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई काफी सालों बाद हुई थी, और अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर दोबारा कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि बाबरी मस्जिद को 16वी सदी में  बाबर ने निर्माण करवाया. लेकिन इसे 1994 में तोड़ दिया गया था. जिस वक्त यह मस्जिद तोड़ी जा रही थी, उस समय BJP के बड़े नेता स्टेज पर शामिल थे.

इस मामले को लेकर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार और विष्णु हरि दलना और अन्य नेताओं को मिलाकर कुल 12 लोगों पर यह केस चल रहा था. इस मामले को लेकर कोर्ट ने कहा कि, मामले में अदालती कार्यवाही शुरु की जाएगी. और जीन भी नेताओं का नाम शामिल है उन सभी को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. आपको बता दें कि सीबीआई ने भी इस मामले की याचिका दर्ज करवाई है, इसे सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी हाजी महबूब अहमद बड़ा ध्यान लगाकर सुनना है.