बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई काफी सालों बाद हुई थी, और अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर दोबारा कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि बाबरी मस्जिद को 16वी सदी में बाबर ने निर्माण करवाया. लेकिन इसे 1994 में तोड़ दिया गया था. जिस वक्त यह मस्जिद तोड़ी जा रही थी, उस समय BJP के बड़े नेता स्टेज पर शामिल थे.
इस मामले को लेकर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार और विष्णु हरि दलना और अन्य नेताओं को मिलाकर कुल 12 लोगों पर यह केस चल रहा था. इस मामले को लेकर कोर्ट ने कहा कि, मामले में अदालती कार्यवाही शुरु की जाएगी. और जीन भी नेताओं का नाम शामिल है उन सभी को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. आपको बता दें कि सीबीआई ने भी इस मामले की याचिका दर्ज करवाई है, इसे सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी हाजी महबूब अहमद बड़ा ध्यान लगाकर सुनना है.