Business

weather today : अगले 48 घंटों में 20 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, weather update.

weather report,weather today,weather delhi,weather india,weather radar,weather update,live weather report,weather report today,weather jaipur,live weather report,monsoons in india,mansoon, मौसम की जानकारी राजस्थान 2018, मौसम की भविष्यवाणी 2018,
weather today, weather update.


देशभर में मानसून लगभग सक्रिय हैं, और के राज्य में मानसून ने तबाही भी खूब मचाई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की रफ्तार अगले 48 घंटों में तेज होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते 20 से अधिक राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है, इस राज्य में मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक मानसून की इससे भी ज्यादा तबाही मचाने की चेतावनी दी है. इस बार मानसून ने पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक कोई कसूर नहीं छोड़ा है सब जगह मानसून सक्रिय हैं.

खबरों के अनुसार पहाड़ी इलाकों में कल्लू में बादल फटने से भारी तबाही मच गई, उधर बंजार तीर्थन पर भी बादल फटने के समाचार हैं, जहां पर भी बादल फटने से तबाही जैसा माहौल बन गया है.



इन राज्यों में है भारी चेतावनी
अब आपको बता देते हैं कि मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है, जिनमें पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश  जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, असम, कर्नाटक, त्रिपुरा, तमिलनाडु,केरल, में भारी बारिश की चेतावनी दी हुई है.

वहीं अगर केरल की बात करें तो केरल पहले भी मानसून की आपत में हैं, मानसून की भारी बारिश ने केरल में खूब तबाही मचा रखी है. जिसके कारण केरल में 26 लोगों की बारिश से मौत हो चुकी है. और कई निचले इलाकों में पानी भरने के भी समाचार सामने आ रहे हैं.
केरल में प्रकृति आपदा आने के कारण NDRF की टीम को वहा लगाए गए हैं इस टीम ने 2 लोगों को मौत के मुंह से निकाल लिया गया है.