Business

Jio GigaTv : 600 HD चैनलों के साथ 3 महीने के लिए सबकुछ फ्री

JioGigaTv, Jio GigaTv, Jio GigaTv Plan, Reliance Jio, Jio News,
Jio GigaTv 

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इस 15 अगस्त पर पूरे देश को गीगा TV देने जा रही है यानी लांच कर रही है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद ग्राहकों को कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा.



जिओ कंपनी कि यह फाइबर  ब्रॉडबैंड DTH है, इसमें आपको दूसरे सेट टॉप बॉक्स की तरह छतरी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन आपको फोन का तार इसमें जोड़ कर 600 HD चैनल देख सकते हैं. इन्हें देखने के लिए कंपनी के द्वारा आपको DTH के साथ में यह सब कुछ जोड़ कर देने वाले हैं.



इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको रिलायंस जिओ एेप और रिलायंस जिओ की वेबसाइट पर जाकर 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस DTH के लिए फिलहाल 1100 शहरों में रजिस्ट्रेशन शुरू करवाए जाएंगे. जिसके तहत सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किस शहर में होगा उसमें पहले सेवा दी जाएगी.



गीगाटीवी  के लिए कंपनी ग्राहकों को 50 ऑफर दे रही है, जिसमें शुरुआत की कीमत 500 होगी, और अधिकतम कीमत ₹1500 होगी. कोई भी प्लान में डीटीएच के लिए अलग से शुल्क नहीं लिया जाएगा. जबकि चैनलों में कमी या बढ़ोतरी कर सकते हैं.



₹500 वाले प्लान में ग्राहकों को हर रोज 50 GB डाटा 50 एमबीपीएस स्पीड के साथ दिया जाएगा.

कंपनी का दूसरा प्लान है 750 रुपए. इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 450 GB डाटा 50 एमबीपीएस की स्पीड दिया  दिया जाएगा.

कंपनी का तीसरा प्लान 999 रुपए का है, इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 600 GB डाटा 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ दिया जाएगा.

कंपनी का चौथा प्लान 1299 रुपए का है, इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को हर रोज 750 GB डाटा 100 एमबीपीएस की स्पीड बता देगी.

कंपनी का पांचवा प्लान 1500 रुपए का है, इस प्लान के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 900 GB डाटा 150 एमबीपीएस की स्पीड के साथ दे रही है.

बता दें कि इन सभी प्लान के साथ DTH और हैडलाइन फोन की सुविधा कंपनी के द्वारा दी जाएगी.