Ankit Bhadu encounter |
श्रीगंगानगर.
सादुलशहर में एक मंदिर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर अंकित भादू के आने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां हथियार लेकर पहुंच गई.
जहां पर खबरों के अनुसार पास में एक खेत में अंकित भादू और पुलिस के बीच में फायरिंग शुरू होगी.
बताया जा रहा है, कि मंदिर पर अंकित भादू को पुलिस के आने की सूचना मिलने पर वहां से बाइक लेकर भाग गया, उसके बाद में खेत में पुलिस और अंकित भादू के बीच में फायरिंग होना शुरू हुई. फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सूटर अंकित भादू का एनकाउंटर होने की भी खबरें आ रही हैं.
खबरों के अनुसार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया पुलिस ने गैंगस्टर अंकित भादू का एनकाउंटर कर दिया गया है.
उधर हरियाणा पुलिस और राजस्थान के श्रीगंगानगर की पुलिस ने सर्च अभियान चला रखा है, जहां पर उस इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है. साथ ही साथ हथियारबंद जवानों को भी इस सर्च अभियान में शामिल किया गया है. फिलहाल पुलिस अध्यक्ष योगेश यादव मौके पर पहुंच चुके हैं. और पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर दिनेश एम एन पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं.
पुलिस के अनुसार हरियाणा पुलिस लॉरेंस गैंग मिला गैंगस्टर अंकित भादू का पीछा कर रही थी,अंकित भादू को इस बात का पता चलने पर वह सादुल शहर इलाके में घुस गया. उसके बाद में पुलिस उसे ढूंढने मैं जुट गई इस दौरान अंकित भादू ने पुलिस पर फायरिंग कर वहां खड़ी एक बाइक लेकर वहां से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने भी नाकाबंदी कर रखी थी, उसमें अंकित भादू फस गया. नाकाबंदी देखकर अंकित भादू वहां से भी भागने की कोशिश की और एक खेत में घुस गया. जहां पर पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और उस खेत में पुलिस द्वारा अंकित भादू के एनकाउंटर करने की खबरें सामने आ रही हैं.
Ankit Badu latest news, Ankit Bhadu encounter, Ankit Badu aur police ladai, Lawrence Bishnoi news, Lawrence Bishnoi gang, encounter, Gangster, Gangster Ankit bhadu encounter, today news Ankit Bhadu, Rajasthan news, Ganganagar news, sadulshahar news, viral news,