Business

इतना सस्ता मिलता है Vivo Y71 स्मार्टफोन, चल रहा है डिस्काउंट, जानिए इसकी कीमत

चीन की स्मार्टफोन की  कंपनी विवो ने अपने मोबाइल Vivo Y71 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है, यह फोन लांच हुआ तब इस फोन की कीमत 12,990 रुपए रखी गई थी.

 अब कंपनी इस फोन को डिस्काउंट में बेच रही है, इसके चलते यह फोन 11,990 मैं बेच रही है. इस फोन की कीमत  कंपनी ने हाल ही में  ₹1000 घटा दिया है, Vivo Y71 फोन में आपको 4जीबी रैम मिलेगा.

फोन में डबल कैमरा भी है, और 6 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ है, इस फोन में आपको 3जीबी रैम के साथ 16GB मेमोरी कार्ड मिलेगा, और 4जीबी रैम के साथ 32जीबी मेमोरी मिलेगा.

फोटो खींचने के लिए फोन में बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल दिया हुआ है, जबकि सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल है. पावर के लिए 3360 MH की बैटरी है.