Business

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी | सीएम राजे ने लोगों से की अपील

राजस्थान के 16 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी
जयपुर, अजमेर, बारां,  भरतपुर, चित्तौड़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, दौसा, बूंदी, करौली, पाली जालौर, जोधपुर, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, मैं मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है इसके साथ ही राजस्थान में अगले 20 जुलाई तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी
rain in rajasthan,rain in rajasthan news,rain in rajasthan today,rain in rajasthan 2018,rajasthani me baris kab,mosum news,today weather news, rajasthan weather, jodhpur weather,nagaur weather,


मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मौसम में सावधान रहें सतर्क रहें और एक दूसरे की मदद करें वसुंधरा राजे ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की है  राजस्थान  के 10 जिलों सहित उत्तरी भारत में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। कोटा  के पास चम्बल नदी में उफान की खबरें भी मिली है। किसी भी तरह की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी सतर्क रहें तथा एक-दूसरे की सहायता जरूर करें।
rain in rajasthan, Mosuam news in rajasthan, jodhpur news, jodhpur news, jodhpur mosum, nagaur news, nagaur weather, Khinwsar news, Khinwsar weather, खींवसर मौसम, ढिंढोरा मौसम,Dhandhora weather,
Cm Raje Twitter 


आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार मिली खबरों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से निम्न वायुदाब क्षेत्र के असर से दक्षिणी पश्चिमी मानसून
मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र में सक्रिय हैं और आगे मानसून की तरफ लाइन कोटा से जैसलमेर की ओर संकेत दे रही है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अगले 24 से 48 घंटों में दक्षिणी पश्चिमी जिलों में दमदार बारिश हो सकती है

 इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी है जबकि पिछले 24 घंटों में राजस्थान प्रदेश में बारिश का दौर थोड़ा हल्का पड़ने लगा था


आपको बता दें कि मौसम विभाग ने राजस्थान में पहले ही भारी बारिश होने की चेतावनी दी थी जिसमें काफी जिलों में भारी बारिश भी हुई थी राजस्थान के जिले उदयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, नाथद्वारा, जिलों में तथा इनके आसपास के एरिया में बारिश हुई थी राजधानी जयपुर में भी बारिश का दौर रहा है कहीं हल्की तो उपाय थोड़ी बहुत ज्यादा बारिश जयपुर और उनके आसपास के इलाकों में देखने को मिली

 अभी हाल ही में मौसम विभाग ने अपने अलर्ट जारी में कहा कि राजस्थान प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और राजस्थान में 20 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहने की भी चेतावनी दी है जिसमें से 17 - 18 को पश्चिमी राजस्थान में बारिश बताइए देता 19 - 20 को पूर्वी राजस्थान में बारिश गई चेतावनी जारी की


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ