Business

नागौर में मिनिरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक संपन्न, विधायक हनुमान बेनीवाल हुए शामिल

नागौर में मिनिरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक संपन्न, विधायक हनुमान बेनीवाल हुए शामिल

Meeting of Mineral Foundation Trust in Nagaur, concluded by MLA Hanuman Beniwal
Meeting of Mineral Foundation Trust in Nagaur, concluded by MLA Hanuman Beniwal

नागौर : मैं मिनिरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक सोमवार को संपन्न हुई जिसमें विधायक हनुमान बेनीवाल भी शामिल रहे मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रमुख सुनीता चौधरी ने की थी बैठक में कई प्रकार के प्रस्ताव पारित किए गए इस बैठक में थाना क्षेत्र के विकास का प्रस्ताव भी पारित किया गया

2 वर्ष पहले 2016 में खनन क्षेत्र के आसपास एरिया के विकास के लिए विशेष कोच भी गठन किया गया था जिसका नाम डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट  रखा गया था काफी विभागों के जिला प्रमुख व विधायकों को टेस्ट में शामिल किया है इस बैठक में पानी बिजली सड़क आदि कई सारी आवश्यकता उपलब्धता सुनिश्चित भी कराई जाती है

मिनिरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक 1 साल बाद नागौर जिले में आयोजित करवाइए

बैठक में जिला कलेक्टर के अनुसार पिछले वर्ष में मेढ़ता से 11 करोड़, खीवसर मैं 1 करोड़ 86 लाख, जायल 2 करोड़, रुपया का खनन रॉयल्टी मैं प्राप्त किया इसके अलावा खनन क्षेत्र के आसपास आने वाली विद्यालयों में लैब कमरे बनाने की विधायकों के बीच चर्चा हुई इस कार्य में 3 बड़े विधायकों और दो छोटे विधायकों ने अपना समर्थन दिया

इस मीटिंग में हबीबुर्रहमान, सहकारिता मंत्री अजय सिंह खींवसर, सुखाराम नेतडिया,  खींवसर निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल संहित जिला  स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे


इस दौरान विधायक हनुमान बेनीवाल ने

नागौर जिला परिषद सभागार में जिला मिनरल्स फाउंडेशन ट्रस्ट के गवर्निंग काउंसिल की बैठक में बेनीवाल ने भाग लिया, प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित खनन क्षेत्र से प्राप्त रॉयल्टी राशी में से विभिन्न विकास कार्यो के प्रस्ताव रखे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ