Business

विधायक हनुमान बेनीवाल ने मंत्री को लिखी चिट्ठी, किसानों की फसलों का भुगतान करें जल्दी

विधायक हनुमान बेनीवाल ने मंत्री को लिखी चिट्ठी, किसानों की फसलों का भुगतान करें जल्दी

MLA Hanuman Benewal pays the minister to the minister, pay farming crops
MLA Hanuman Benewal pays the minister to the minister


खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने मंत्री को चिट्ठी लेकर उन्हें अवगत करवाया कि किसानों की फसल खरीदी गई थी उनका भुगतान अभी तक उनके बैंक अकाउंट में नहीं आया है उन्हें जल्दी से उनका भुगतान कर दिया जाए . 


बेनीवाल ना चिट्ठी में लिखा कि प्रदेश के समर्थन मूल्य पर खरीद बंद किए हुए 1 महीना हो गया है  और दो माह पहले खरीदी गई  उपज का भुगतान नागौर सहित अन्य किसानों को नहीं मिला है जिस पर किसान परेशान है एवं उक्त मांगों को जिला सहित अन्य जिलों के किसान प्रतिनिधियों को अवगत भी करवाया है जबकि सरकार एक तरफ मांगू की एमएसपी बढ़ाने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर किसानों की खरीदी गई फसल की उपज के एवज में करोड़ों रुपए अटका रखा है जो कि किसानों के साथ सरासर अन्याय है क्योंकि वही का टाइम है इस समय ही किसानों को पैसों की ज्यादा जरूरत रहती है ताकि किसान अपने कृषि कार्य को बिना किसी का आर्थिक बाधा कर कर सके मगर सरकार दोबारा किसानों की उपज का भुगतान करने में महीनों देरी करना दुर्भाग्यपूर्ण है मैं आपका ध्यान किसानों द्वारा अवगत उक्त मांगों की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए बताना चाहता हूं कि एक तरफ सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद का दावा करती है मगर खरीद से लेकर नकद तक जो किसानों को सरकारी सिस्टम से उत्पन्न बाधाएं आती है उन की वजह से मजबूरन किसानों को अपनी फसल कहीं ना कहीं ओने - पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है तोशाम सरकारी दवो को विफल साबित करता है
MLA Hanuman Benewal pays the minister to the minister
मंत्री को लिखी गई चिट्ठी



यह भी पढ़ें :  

नागौर जिले में भी बेघर हुए बंजारा के साथ में खड़े हुए विधायक हनुमान बेनीवाल साथ ही प्रशासन को भी चेताया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ