Business

मंदिर चंदा विवाद में कांग्रेस नेता की खुलेआम हत्या, आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज

मंदिर चंदा विवाद में कांग्रेस नेता की खुलेआम हत्या, आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज

In the Temple Chanda dispute, the open murder of the Congress leader, the lawsuit on half a dozen people

 In the Temple Chanda dispute, the open murder of the Congress leader, the lawsuit on half a dozen people


बारां/कवाई. मोठपुर में स्थित नया गांव में शनिवार देर रात मंदिर केे चंदा का विवाद में कांग्रेस के पूर्व सचिव के खुल्ले आम हत्या कर दी गई है पुलिस ने तकरीबन आधा दर्जन लोगों पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है .

ASI भंवर सिंह के अनुसार नया गांव के निवासी तेजाराम मीणा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई
तेजपाल मीणा ने रिपोर्ट दी की उनके पिताजी धनराज मीणा  शनिवार रात करीबन 9:00 बजे गांव में स्थित राम जानकी मंदिर के जीर्णोद्वार इसके बारे में एक सामुदायिक बैठक में शामिल होने गए थे

 इस दौरान उन्होंने भीमसेन पर आरोपी लगाएं कि उन्होंने अपने खाते की जमीन कम बता कर चंदा मे राशि भी कम जमा करवाई थी 

इस दौरान जीर्णोद्वार का हिसाब किताब रखने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक जयराम मीणा अपने हिसाब किताब के रजिस्टर लाने की बात बोल कर वह अपने घर पर निकल गए. यह बात होने के बाद पीछे से भीमसेन व उनका लड़का  हंसराज, जसवंत, रामलाल , राहुल वे नौकर कमल शहरिया ने एकजुट होकर मंदिर के बगल में स्थित. रामबहादुर मीणा के घर के बरामदा में बैठे हुए थे
पिता को भीमसेन जसवंत रामलाल राहुल और कमल ने उन्हें पकड़ लिया ऐसा मौका देखकर हंसराज ने उनका गला घोट दिया 
धनराज मीणा के बेहोश होने पर वहां पर मौजूद सारे आरोपी डर कर भाग गए

धनराज मीणा के परिवार वालों ने उन्हें अटरू हॉस्पिटल में ले कर गए  वहां पर जांच कर रहे डॉक्टरों ने धनराज मीणा को म्रत घोषित कर दिया गया

फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की छानबीन में जुट चुकी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ