Business

राजस्थान में कई जगह पर इंदर राजा मेहरबान जयपुर, अलवर, बीकानेर मैं जमकर बारिश

राजस्थान में में कई जगह  पर इंदर राजा मेहरबान जयपुर, अलवर, बीकानेर मैं जमकर बारिश

today rain in rajasthan, Rajasthan rain Alart,
बारिश का लिया हुआ चित्र

जयपुर.  राजधानी में इन दिनों इंदर राजा की मेहरबानी चल रही है दूसरी ओर अलवर बीकानेर मैं भी झमाझम बारिश के समाचार है बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं तथा आम लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली
दूसरी और ऐसे भी है जहां पर ज्यादा बारिश है पानी भर गया और उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है
उधर अलवर से समाचार मिला है कि एक युवक ज्यादा पानी से बरसाती नाले में बह गया
बीकानेर
बीकानेर जिले में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान में काफी गिरावट आई
इसे चलते हैं आप लोगों को गर्मी से काफी रात मिल गई है
उधर सुरसागर के पुरानी गिन्नाणी माताजी मंदिर,  के पास गजनेर रोड  के कॉलोनी में बरसाती पानी भरने से वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है
जयपुर
राजधानी जयपुर में भी अच्छी बारिश है इस से मौसम ठंडा हो गया है लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है इसके अलावा निचले इलाकों में जलभराव हो गया है पानी भरने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है और नगर निगम के दावों की पोल खुलती जा रही है


अलवर
अलवर जिले में भी भारी बारिश के समाचार है अलवर में कई घंटे अच्छी बरसात बरसे
जिले के कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया है जिससे लोगों के आगमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
उधर अलवर जिले के मुबारिक के गांव में बरसाती पानी से भरे नाले मेंं गिरने मौत हो गई है 
मौजूद लोगों ने व्यक्ति को बचाने की भी कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे

कितनी बारिश हुई
जयपुर में 13.3 MM
बीकानेर में 38 MM
बांसवाड़ा में 44 MM
उदयपुर में 125 MM
बारिश बरसने के समाचार हैं

मौसम विभाग की चेतावनी 2 दिनों में भारी बारिश
उधर मौसम विभाग के बताए हुए अनुसार माने तो अगले 2 दिनों में भारी बारिश हो सकती है फिलहाल प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी बारिश का दौर चल रहा है वहां पर अच्छी बारिश हो रही है
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में पूर्वी और पश्चिमी में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ