नागौर जिले में भी बेघर हुए बंजारा के साथ में खड़े हुए विधायक हनुमान बेनीवाल साथ ही प्रशासन को भी चेताया
बंजारों की बस्ती को लेकर बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल |
नागौर. हाईकोर्ट के आदेश देने के बाद गांव ताऊसर में बंजारों की बस्ती में अतिक्रमण हटाया जा रहा है अब इस मामले में खींवसर के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल भी उतर चुके हैं
ताऊसर गांव में पिछले 3 दिनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है
जिला प्रशासन ने शुक्रवार दिनांक 13/7/2018 को 45 बीघा भूमि पर 119 में से 50 अतिक्रमण अभी तक हटाए जा चुके हैं 7 बीघा जमीन पर परिवार के रहने के कारण कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई
हाईकोर्ट के आदेश आने के बाद नागौर जिला में स्थित गांव ताऊसर में बसी बंजारों की बस्ती में अतिक्रमण हटाया जा रहा है
कोर्ट में दर्ज 10674/2017 पिटीशन पर जिला प्रशासन ने पिछले 3 दिनों से कार्रवाई कर रहे हैं
इसके साथ ही वहां पर पुलिस प्रशासन व लोगों के सामने विरोध भी हो रहा है
इन सबके बीच हनुमान बेनीवाल भी बंजारों के साथ खड़े हो चुके
बेनीवाल दिनभर बगैर हुए बंजारों के परिवार के साथ रहे बेनीवाल ने धरना प्रदर्शन भी किया और कलेक्ट्रेट व अधिकारियों से मिलकर बंजारों को पुनर्वास वे मुआवजा देने की मांग की
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे विधायक हनुमान बेनीवाल
नागौर जिले से करीब 6 किलोमीटर दूर बसे बंजारों के परिवार की जानकारी जैसे ही विधायक हनुमान बेनीवाल के पास पहुंची तो बेनीवाल बंजारों के पास पहुंच करें इस सारी प्रक्रिया का विरोध किया
वहां आए विधायक हनुमान बेनीवाल को देखकर बंजारा परिवार भावुक हो गया और बेनीवाल से मदद करने की मांग की
बेनीवाल ने उन्हें हर संभव सहायता देने की बात कही वह बेनीवाल मौके पर दिनभर मौजूद रहे लोगों से बातचीत की और वहां पर धरना दे रहे लोगों का समर्थन भी किया
और यह सारे के सारे घटना कार्यक्रम विधायक हनुमान बेनीवाल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज हनुमान बेनीवाल पर लाइव किया
अतिक्रमण हटाया |
बेनीवाल ने जताई नाराजगी और पुलिस प्रशासन पर पड़े भारी
वहां पर हो रहे विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करना बहुत कठिन हुआ तथा कई सारी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा
वहां पर हनुमान बेनीवाल के समर्थन में भी भारी तादाद में युवा खड़े थे लोगों ने जैसे भी को भी रोका और बेनीवाल ने कहा अचानक इस कार्रवाई करना भारी पड़ेगा लोग सड़क पर उतर आएंगे
हनुमान बेनीवाल ने किया विरोध |
बंजारों का विरोध
बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने को लेकर बंजारा काफी गुस्सा में दिखते नजर आ रहे हैं और साथ ही वह लगातार विरोध कर रहे हैं बंजारों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर हंगामा किया तथा महिलाओं ने JCB के आगे आकर JCB को रोकने की कोशिश की
0 टिप्पणियाँ