राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा, इंटरनेट सेवा बंद, सीकर में 23 हजार युवा देंगे परीक्षा यह है नियम
Rajasthan Police Constable Bharti Exam Rule |
सीकर. राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा जिलों में 43 परीक्षा केंद्रों में आज और कल यानी शनिवार और रविवार को पूरी हो जाएगी इसके लिए 2 दिन के लिए जब तक परीक्षा चलेगी तब तक इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है यह परीक्षा 2 दिन में चार अलग-अलग पारियों में संपन्न होगी इसमें 92 हजार युवा परीक्षा देंगे
सभी परीक्षा केंद्र में कठोर इंतजाम किए गए हैं और नकल रोकने के लिए स्पेशल टीम भी रखी गई है
इस परीक्षा के लिए सीकर जिले में 19, केंद्र बनाए गए हैं वही लक्ष्मणगढ़ में 4, बलारां में 2, लोसल में 3, नेछवा में 2, रघुनाथगढ़ में 1, श्रीमाधोपुर में 6, दातारामगढ़ में 4, शिश्यू में 1, रींगस में 2, परीक्षा केंद्र खोले गए हैं हर जगह के स्पेशल फ्लाइंग टीम नकल रोकने के लिए मौजूद है
वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार नजर बनाए हुए
क्या-क्या नियम रखे गए हैं
कोई भी परीक्षार्थी जूते पहन कर अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं परीक्षा की टाइम से 2 घंटे पहले अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करना पैन पारदर्शी होना चाहिए इसमें कोई कलर नहीं हो उसमें बाहर से खुला दिखना चाहिए के इसके अंदर दवाद के सिवा कुछ नहीं हैजूते पैर के अंदर जाने के लिए पुलिस ने रोक लगाई है अपने सारे दस्तावेज एक बार चेक कर ले कि सही है या नहीं है उसके बाद में वहां चेक किया जाएगा
लेडीज के लिए क्या-क्या नियम रखें
परीक्षार्थी परीक्षा देने आए तब हल्के और साधारण कपड़े पहन कर आए पतलून और सलवार में कहीं पर भी बटन नहीं होना चाहिए और लेडीस के लिए भी प्रेम पारदर्शी होना चाहिए जिसमें सारा कुछ बाहर दिखाई दे, इनके लिए भी जूते चप्पल सैंडल इत्यादि अंदर ले जाना निषेध है2011 में हुई कांस्टेबल भर्ती में अंदर नकल होने का सबसे बड़ा मामला सामने आया था जिसे देखते हुए इस बार नकल रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं जैसे कोई भी परीक्षा की नकल नहीं कर सकता है.
नकल रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद का आदेश आयुक्त टी. रजनीकांत ने दिया जिसे नकल रोकी जा सके इसके कारण सभी परीक्षा केंद्र पर 14 या 15 तारीख को 9 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद रखी जाएगी. इंटरनेट सेवा सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अस्थाई रूप से बंद रहेगी
परीक्षा केंद्र में 2G 3G 4G मोबाइल सेवा मोबाइल इंटरनेट SMS फेसबुक ट्विटर WhatsApp इंस्टाग्राम आदि सभी चीजें बंद रहेगी तथा इसका उपयोग करना निषेध है
0 टिप्पणियाँ