Business

कांग्रेस में भारी मतभेद है दूसरों को पटखनी देने में लगे हुए हैं - हनुमान बेनीवाल

कांग्रेस में भारी मतभेद है दूसरों को पटखनी देने में लगे हुए हैं - हनुमान बेनीवाल

There-is-a-big-difference-in-the-Congress-in-hurting-others-Hanuman Beniwal
Hanuman Beniwal 
नागौर. इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल लगातार BJP और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं बेनिवाल ने कहा की कांग्रेस में भारी मतभेद है सभी नेता एक दूसरे को पटकनी देने लगे उन्होंने कहा कि हमारे और कांग्रेस के बीच में भिड़ंत होगी और बीजेपी तीसरे नंबर पर रह जाएगी


बेनीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर भारी मतभेद है सभी एक दूसरे को पटखनी देने लगे हैं और अभी से सभी विधान सभा मे 10 10 उम्मीदवार घूमने लग गए हैं अब टिकट किसको मिलेगा

बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस में सब अपने आप को ही सब कुछ मानता है कभी सचिन पायलट किसी को टिकट दिलवाने का आश्वासन देता है तो कभी अशोक गहलोत भी यही बात कहता है
और अब तो सी पी जोशी भी लोगों को टिकट दिलवाने का आश्वासन देने लग गए हैं
और काफी सारे तो ऐसे हैं जो सीधा राहुल गांधी से ही टिकट लेकर आ रहे हैं

सभी विधानसभा क्षेत्र में बहुत सारे उम्मीदवार घूम रहे हैं केवल और केवल नागौर विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार घूमने की बात हनुमान बेनीवाल ने कहीं
उनमें से 5 - 7 रिटायर्ड ऑफिसर भी है  जबकि पता सबको है टिकट तो एक ही मिलना है
आगे हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस बार राजस्थान में जनता दोनों पार्टियों को सबक सिखाने वाली है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ