सनी पाजी ने किया भैयाजी सुपरहिट फिल्म का पोस्टर लांच, इस बार सनी देओल डबल रोल में नजर आएंगे
Bhaiaji Superhit Poster |
हो जाइए तैयार सनी देओल अपनी फिल्म भैयाजी सुपरहिट बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं खास बात यह है कि इस बार सनी पाजी डबल रोल में नजर आएंगे जबकि वह पहले कभी डबल रोल में नजर नहीं आए थे इस पर सनी देओल ने कहा था कि मैं बहुत ही खुश हूं कि मैं पहली बार भैया जी सुपरहिट में डबल रोल कर रहा हूं और यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा एक्शन इमोशनल सभी है
साथ ही साथ फिल्म की रिलीज डेट भी तय कर दी यह फिल्म दशहरा के मौके पर रिलीज होगी यानी कि 19 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी
सनी देओल ने अपनी फिल्म भैयाजी सुपरहिट का पोस्टर आज लॉन्च कर दिया है उन्होंने ट्विटर पर यह पोस्ट लंच कर कर लांच किया
twitter Poster |
इस फिल्म में सनी देओल के दोनों हाथों में घन नजर आ रही है जो कि आप पोस्टर में देख पा रहे हैं फिल्म में सनी पाजी के साथ में अरशद वारसी प्रीति जिंटा अमीषा पटेल श्रेयस तलपड़े भी नजर आएंगे यह फिल्म यूपी के माफिया गिरी के आधार पर फिल्माया गया है कहानी पर हैं इस फिल्म में प्रीति जिंटा सनी देओल के बीवी का रोल कर रही है
भैयाजी सुपरहिट फिल्म का डायरेक्शन नीरज पाठक कर रहे हैं फिल्म भैयाजी सुपरहिट पहले 14 सितंबर को रिलीज करनी थी लेकिन आप यह दशहरा के मौके पर 19 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म को लेकर सनी देओल बहुत ही एक्साइटेड है उन्होंने बताया कि फिल्म कॉमेडी के साथ साथ इमोशनल और ड्रामा भी है
इस फिल्म में सनी देओल के साथ में संजय जयदीप अहलावत, पंकज त्रिपाठी और मुकुल देव जैसे कलाकार अहम भूमिका में है
0 टिप्पणियाँ