Business

बीजेपी को बड़ा झटका डॉक्टर सहदेव चौधरी हुए कांग्रेस में शामिल

बीजेपी को बड़ा झटका डॉक्टर सहदेव चौधरी हुए कांग्रेस में शामिल


BJP gets bigger blow than Dr. Sahdev choudhury joins Congress
BJP gets bigger blow than Dr. Sahdev choudhury joins Congress

जयपुर. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लग गया है कांग्रेस में एक और वरिष्ठ नेता की वापस से एंट्री हो गई है वह है नागौर के पूर्व जिला प्रमुख वह खींवसर से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे डॉक्टर सहदेव चौधरी वापस से पार्टी जॉइन कर ली है डॉक्टर सहदेव चौधरी पहले कांग्रेस में थे लेकिन पिछली बार बीजेपी में चले गए थे अब उन्होंने कल जयपुर में सचिन पायलट की मौजूदगी में वापिस से कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया


डॉक्टर सहदेव चौधरी ने लाखों लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी को शामिल किया तथा खींवसर विधानसभा क्षेत्र से साथ में काफी सारे लोगों की गाड़ियां भी उनके साथ आई 
वही इस मौके पर सचिन पायलट ने डॉक्टर सहदेव चौधरी को पार्टी में शामिल होने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे पार्टी और मजबूत होगी 

BJP gets bigger blow than Dr. Sahdev choudhury joins Congress
BJP gets bigger blow than Dr. Sahdev choudhury joins Congress

आपको बता दें कि 2014 में डॉक्टर सहदेव चौधरी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे उसके बाद वह वापस अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में आ गए हैं. 
डॉक्टर सहदेव चौधरी की नागौर जिले में काफी सीटों पर पकड़ अच्छी है 
डॉक्टर सहदेव चौधरी के साथ में आए लोगों की  माने तो डॉक्टर चौधरी नागौर खींवसर और जायल की सीटों पर बहुत अधिक प्रभाव डाल सकते हैं इनके साथ बहुत ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं

क्या बोले पायलट

जयपुर में इकट्ठे हुए सचिन पायलट की मौजूदगी में डॉक्टर सहदेव चौधरी ने पार्टी ज्वाइन की इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी सरकार की योजना में भ्रष्टाचार विलुप्त होने का आरोपी पायलट ने लगाया
पायलट ने कहा कि रिंग रोड योजना सम्राट सिटी योजना सहित सारी योजनाओं को काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार कोई भी योजना तथा कामों को लेकर गंभीर नहीं है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ