Business

राजस्थान को बारिश का इंतजार खत्म, राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान को बारिश का इंतजार खत्म, राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


Heavy rains alert in Rajasthan's 13 districts
Heavy rains alert in Rajasthan's 13 districts

जयपुर .  राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के सभी जिलों में लोग गर्मी से तड़प रहे हैं गर्मी  दिनों दिन बढ़ती जा रही है साथ ही जिन किसानों ने अपने खेत की बुआई कर दी थी उनके लिए भी यह एक बहुत बुरी मुसीबत बन चुकी है गर्मी
तेज गर्मी पड़ने से किसानों की फसल जलने के कगार पर है इसलिए किसानों का इंतजार है अच्छी बारिश होने का इसी बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर है मौसम विभाग की तरफ से आ चुकी है मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से मानसून राजस्थान में सक्रिय हो चुका है और राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश का आसारा लगाया गया

इसी बीच आज सुबह जयपुर में हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है जयपुर समय आसपास के एरिया में हल्की बूंदाबांदी होने की खबर सामने आई है इससे किसानों को एक उम्मीद बन चुकी है कि आखिरकार बारिश आज नहीं तो कल हो जाएगी और उनकी परेशानी कम हो सकती है

राजस्थान के हुए 13 जिले जींद में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग की खबरों के अनुसार राजस्थान के 13 जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है उन जिलों के नाम 👇
 1. उदयपुर 
2. झालावाड़ 
3. बांसवाड़ा  
4. बारां 
5. भीलवाड़ा
6. चित्तौड़ 
7. डूंगरपुर 
8. सिरोही
9. राजसमंद
10.  प्रतापगढ़ 
11. जालौर 
12. पाली
13. कोटा 
आदि जिलों में 24 घंटे में भारी बरसात होने का संभावना मौसम विभाग ने जताई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ