राजस्थान में मानसून का सिलसिला जारी है। कई जगहों पर मानसून ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। इस साल राजस्थान में बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़े है। राजस्थान के कई शहरों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है जिसमे जोधपुर सबसे आगे है। जोधपुर में सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड दिया है।
जोधपुर में भारी बारिश का अंदाजा आप यह देख कर लगा सकते हो कि पिछले 2 दिनों में 6 लोगों की भारी बरसात के कारण मौत हो चुकी है और हजारों लोग पानी के अंदर फंसे हुए हैं। उधर जिला प्रशासन का कहना है कि जोधपुर के अंदर अभी भी 30 से अधिक कॉलोनिया पानी के अंदर डूबी हुई है और बरसात जारी है।
जोधपुर के अंदर भारी बरसात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने बुधवार को भी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। बारिश के कारण चार ट्रेनों का रूट भी प्रभावित है आपको बता दें कि जोधपुर के अंदर पिछले 24 घंटों के अंदर 5 इंच से अधिक पानी बरसा है।
0 टिप्पणियाँ