Business

लोक सभा में इस्तीफे की बात बोल फंस गए बेचारे सांसद जी, फिर यूं लगे ठहाके


राजनीती में कब कौनसा बयान नेताजी के गले की फांस बन जाए कहा नहीं जा सकता। नागौर के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (rastriya loktantrik party) के सांसद हनुमान बेनीवाल (mp hanuman beniwal) के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मौका था लोक सभा (lok sabha) में कृषि कानूनों (farmers bill) पर हो रही बहस का। खुद को किसानों का हितैषी बताते हुए हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) जोश जोश में कुछ ज्यादा ही बोल गए।




हनुमान बेनीवाल ने कहा की उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए (nda) से नाता तोड दिया है। बेनीवाल यहां पर भी नहीं रूखे और बोले की मेरी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एनडीए का साथ छोड़ दिया है। और आगे अगर जरूरत पड़ी तो इन कृषि कानूनों के खिलाफ इस्तीफा देने वाले वह देश के पहले सांसद होंगे। तब आसपास बैठे सांसदों ने भी पूछ लिया की क्या बेनीवाल जी आज से ही इस्तीफा दे रहे हो? इतना सुनते ही हनुमान बेनीवाल सकपता गए और तुरंत डैमेज कंट्रोल की कोशिश करने लगे और फिर पूरी लोक सभा हंसी ठहाकों से गूंज उठी।




गौरतलब है कि आरएलपी (rlp) के राष्ट्रीय संयोजक और राजस्थान (rajasthan) के नागौर (nagaur) जिले से सांसद हनुमान बेनीवाल कृषि कानूनों का खुल कर विरोध कर रहे हैं इसी सिलसिले में उनकी पार्टी एनडीए का साथ छोड़ चुकी है।













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ