राजस्थान में भाजपा के दिग्गज नेता रहे घनश्याम तिवाड़ी (Ghanshyam Tiwari) की अब फिर से घर वापसी हो रही है। तिवाड़ी एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।
राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे से झगडे कि वजह से उन्होंने बीजेपी को छोड़ कर भारत वाहिनी नाम की पार्टी बनाई। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारत वाहिनी अपना एक भी एमएलए नहीं जीता पाई यह तक की घनश्याम तिवाड़ी खुद को भी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद तिवाड़ी ने अपनी पार्टी का कांग्रेस के अंदर विलय कर लिया। अब खबर आ रही है कि घनश्याम तिवाड़ी फिर से भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।
प्रदेश के भाजपा मुख्यालय में आज घनश्याम तिवाड़ी बीजेपी में शामिल होंगे। तिवाड़ी को शामिल कराने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया मुख्यालय में मौजूद रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ