राजस्थान के अंदर कांग्रेस नेता सचिन पायलट (sachin pilot) की कितनी लोगप्रियता है यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है। हर जगह सचिन पायलट के समर्थक उनकी लोकप्रियता का अहसास करवाते है। पायलट समर्थक 'सचिन पायलट ई लव यू' 'सचिन पायलट जिंदाबाद' के नारे लगाते रहते है।
इसके साथ साथ जिस मंत्रालयों में सचिन पायलट ने काम किया है वहा उनके काम काज की प्रशंसा आज भी हो रही है।
अब पुलिस भर्ती परीक्षा में भी सचिन पायलट की लोगप्रियता दिखने को मिली। दरअसल पुलिस कांस्टेबल भर्ती (police constable recruitment 202) के पहली पारी में 51 नंबर पर एक प्रश्न आया है। जिसमें पूछा गया है की - जून 2020 तक राजस्थान में पंचायतीराज विभाग एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कौन थे?
इस प्रश्न के लिए विकल्प के तौर पर (A) अशोक गहलोत, (B) बीडी कल्ला, (C) सचिन पायलट, (D) भंवरलाल मेघवाल दिया गया था। और इस प्रश्न का सही उत्तर था (C) सचिन पायलट ।
अब पुलिस भर्ती में दिए गए इस प्रश्न से यह साफ हो गया है की सचिन पायलट अपने काम काज के जरिए एक बार फिर अपना नाम कमाने में सफल हुए है।
0 टिप्पणियाँ