नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस और मोबाइल नंबर कैसे बदल सकते है। तो आइए जानते है कि How To Change Address And Mobile Number In Aadhar Card
जैसा की आप लोग जानते है कि आज के जमाने में AADHAR CARD की जरूरत सब से ज्यादा होती है। लेकिन कई बार Aadhar Card Address और Aadhar Card Mobile Number Update सही नहीं देने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
1. Aadhar Card में Address और Mobile Number Change करने के लिए सबसे पहले आप को UIDAI की वेबसाइट के पेज पर जाना है जिसका लिंक - https://ssup.uidai.gov.in/aadhaar-home/
2. अब आप को अपना 12 digit aadhar number डालना है।
3. अब आप को नीचे दिए गए बॉक्स में Text Verification Code डालकर के Sand OTP पर क्लिक करें।
4. अब आप के mobile number पर एक ओटीपी कॉड भेजा जाएगा उसको भरकर सबमिट करें।
5. अब आप अपना सही address यहां पर fill करें। और अगर आप mobile number change करना चाहते है तो वो नंबर वहां डाले।
6. आप अपना आवासीय पता डाले। आप को यहां पर ध्यान रखना है की आप जो एड्रेस आधार कार्ड में डाल रहे है उसका आप के पास कोई प्रूफ होना चाहिए। आप के पास प्रूफ है तभी आप अपना aadhar address change करे सकते हैं।
7. अब आप को एड्रेस की प्रमाण पत्र की कॉपी को अपलोड करें और Submit पर click कर दे। जब आप इतना कर लेते है तो कुछ ही समय में आप का आधार कार्ड में पता या मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा।
अब भी आप को कुछ भी समझ में नहीं आया है तो नीचे वीडियो दिया गया है उसे देख कर आप जान सकते है।
0 टिप्पणियाँ