Rajasthan Weather Updates Today |
Rajasthan Weather Updates: प्रदेश में मानसून (Mansoon) की लगातार सक्रियता किसानों और आमजन को सुकून दे रही हैं। राजस्थान में इन दिनों झमाझम बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग (weather department) आज यानी बुधवार को प्रदेश के 8 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार जताया है। इन 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते है की प्रदेश के वह कौन से 8 जिले हैं जिनमें आज मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी!
मौसम विभाग ने बुधवार को राजस्थान के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत राजस्थान के 8 जिलों में मेघ गर्जन के साथ में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग से मिली खबर के अनुसार चित्तौड़गढ़, धौलपुर, राजसमंद, कोटा, करौली और झालावाड़ के अलावा पश्चिमी राजस्थान के चूरू और बीकानेर में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश में 19 फ़ीसदी कम बारिश
राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है इसके बावजूद भी अभी पर्याप्त बारिश का इंतजार किया जा रहा है। राजस्थान में इस बार सामान्य से भी 19 फ़ीसदी कम बारिश हुई है। जबकि वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट ने बताया कि इस बार भी राजस्थान के 16 जिलों में सामान्य बारिश हो चुकी है। लेकिन चिंता की बात तो यह है कि जो इलाके अच्छी बारिश के लिए जाने जाते हैं वहां पर अभी सामान्य बारिश नहीं हुई है फिलहाल सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है।
0 टिप्पणियाँ