Business

मोदी कैबिनेट में किसको मिलेगा मौखा और किसकी होगी छुट्टी?

Narendra Modi Cabinet List 2020



मोदी मंत्रिमंडल में जल्द की फेरबदल देखने को मिल सकता है। राजस्थान से बीजेपी संगठन पदाधिकारियों में भूपेंद्र यादव को मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा हो रही है। फिलहाल राजस्थान से केंद्र में तीन मंत्री है कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल और गजेन्द्र सिंह शेखावत। माना जा रहा है की इन तीनों में एक मंत्री की छुट्टी हो सकती है। इसके पीछे का कारण माना जा रहा है की फिलहाल राजस्थान की राजनीति में कोई बड़ी जरूरत नहीं है।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के बारे में ऐसी खबर आ रही है की चौधरी के विभागों के कामकाज की प्रशासनिक रिपोर्ट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समीक्षा दोनों में ही प्रभावी नहीं रही हैं।

दूसरी ओर गजेन्द्र सिंह शेखावत को राजस्थान में फेल हुए कमल मिशन से जोड़कर देखा जा रहा है। राजस्थान में कांग्रेस के सियासी प्रकरण में गजेन्द्र सिंह शेखावत के नाम से ऑडियो टेप वायरल हुआ था। हालांकि ऑडियो में क्या सत्यता है हम इसकी तहकीकात नहीं करते हैं। वहीं शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव में 900 करोड़ घोटाला करने का भी आरोप लगा।

चर्चा तो ऐसी भी है की अर्जुन राम मेघवाल के रास्ते अनुसूचित जातियों में अपना वोटबैंक बढ़ाना चाहते हैं इसी कारण भी राजस्थान से किसी एक को हटाया जा सकता है।


मिली खबर के अनुसार बीजेपी वित्त मंत्रालय में भी फेरबदल कर सकती है। ऐसी खबर के की वरिष्ठ मंत्री नितिन गड़करी को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। मोदी 2.0 में वरिष्ठ मंत्रियों में नितिन गड़कारी भी एक है जो मंत्रिमंडल के सुरक्षा मामलों की कमेटी के सदस्य नहीं है। आप को बता दे की एमपी में कमल नाथ की सरकार गिरकर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा के महासचिव अनिल जैन में से किसी को मंत्री पद दिया जा सकता है।

आप को बता दे की अभी बिहार सहित अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए वोट बैंक साधने के लिए इन राज्यों से ज्यादा मंत्री बनाया जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ