Class of 83 Film और वेब सीरीज Aasram बनाने के बाद बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) के इन दिनों हौसले बुलंद है। बॉबी देओल बॉलीवुड के अंदर दूसरी बार अपनी कामयाबी के सफर में निकल चुका है।
बॉलीवुड में देओल परिवार के एक बार फिर से कामयाबी के झंडे गाड़ने के लिए बॉबी देओल जल्द ही एक ऐसी फिल्म दर्शकों के सामने लेकर आने वाले हैं जिसमें उनके पिता धर्मेंद्र देओल, (Dharmendra Deol) सन्नी देओल (Sunny Deol) और भतीजे करण देओल (Karan Deol) के साथ नजर आएंगे।
आप को बता दें की नव भारत टाइम्स से बात करते हुए बॉबी देओल ने अपने इस प्रॉजेक्ट का ज़िक्र किया। अभिनेता बॉबी देओल ने बताया कि देवर परिवार की एक साथ वाली फिल्म के लिए फिलहाल स्क्रिप्ट की तलाश जारी है। कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलते ही इस फिल्म का काम शुरू हो जाएगा। इस फिल्म को लेकर बॉबी देओल ने यह भी बताया कि यह फिल्म होम प्रोडक्शन में ही बन सकती है। इसके साथ ही बॉबी देओल ने यह भी कहा कि उनके पिता धर्मेंद्र के द्वारा बनाई गई फिल्में प्रतिज्ञा, सत्यकाम, फूल और पत्थर (pratigya, Satyakam, phool aur Patthar) जैसी फिल्मों में रीमेक करना चाहते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि देओल परिवार होम प्रोडक्शन में फिल्म अपने (Apne) और यमला पगला दीवाना (Yamla Pagla Deewana) जैसी हिट फिल्में बना चुका है। इन दोनों ही फिल्मों के फ्रेंचाइजी में पिता धर्मेंद्र और दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने साथ में काम किया था।
आपको बता दें कि हाल ही में 21 अगस्त को बॉबी देओल की क्लास ऑफ 83 फिल्म (class of 83 movie) नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में बॉबी देओल ने पुलिस अफसर विजय सिंह का किरदार निभाया है। फिल्म में बॉबी की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। बॉबी देओल की इस फिल्म को दर्शक अच्छा रिव्यु भी दे रहे हैं।
आपको बता दें कि बॉबी देओल जल्द ही प्रकाश झा वेब सीरीज "आश्रम" ( web series aashram ) में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज में बॉबी देओल एक बाबा के किरदार में नजर आएंगे। प्रकाश झा और बॉबी देओल का यह वेब सीरीज इन दिनों खूब चर्चा में है। और इस वेब सीरीज के टेलर को खूब पसंद किया गया है।
0 टिप्पणियाँ