आज लाडनूं में प्रचार करेंगी डॉ ज्योति मिर्धा, मुकेश भाकर के लिए मांगेगी वोट
नागौर की पूर्व सांसद डॉ ज्योति मिर्धा आज नागौर जिले के लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में कई गांवों का दौरा कर प्रचार करेगी. ज्योति मिर्धा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मुकेश भाकर का प्रचार करेगी.
आज ज्योति मिर्धा लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के गांव सिंवा-चौमू, रताऊ, बल्दू, गेनाणा, निंबी जोधा, मालगांव, सिकराली, तिपनी, सांडास, ढिंगसरी, रोजा, सिलनवाद, खंगार, तीतरी, नंदवाण, खामियाद और धुडिला में आम सभा करके युवाओं के अंदर ताकत फूकेगी
आपको बता दें कि, डॉ ज्योति मिर्धा कांग्रेस से नागौर जिले के सांसद रह चुकी है और नागौर की राजनीति में इनका डंका बजता है। तथा नागौर की लोकप्रिय सांसद भी मानी जाती है। ऐसे में अब डॉ मिर्धा कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश भाकर के लिए गांव में दौरा करके लोगों को वोट मांगेगी।
0 टिप्पणियाँ