Business

गोवा की राजनीति में आया भूचाल, कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान


goa news,rajntik news, rajasthan,today hindi news,rahul gandhi, narendra modi,amit sha,rahul gandhi news, pm modi news,congress,bjp[, bhartiye janta party, hindi news, breaking news, ajay pal, ajaypal, aapni khabra,

देश में पिछले 5 सालों से बेईमानी और झूठ के बल पर चल रही BJP सरकार की नया डूबती साफ नजर आ रही है.
 BJP सरकार ने जिस तरह से नेताओं को खरीद कर अपनी सरकार बनाई है, उन चीजों से सब लोग वाकिफ हैं.
मोदी सरकार के दावों. और वादों की हवा निकलने के बाद असलियत लोगों के सामने आ गई है
. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के अंदर कई तरह की दरारें आ चुकी है.  ऐसा इसलिए हो रहा है,
क्योंकि BJP के लोग चुनाव क्षेत्र में जनता के बीच जाने पर हजारों सवालों के साथ गालियां सुननी पड़ती है.

goa news,rajntik news, rajasthan,today hindi news,rahul gandhi, narendra modi,amit sha,rahul gandhi news, pm modi news,congress,bjp[, bhartiye janta party, hindi news, breaking news, ajay pal, ajaypal, aapni khabra,
Narendra Modi
भारत के पूरे राज्य में इस वक्त नागरिकों में BJP के प्रतीक विरोध हैं.
बीजेपी ने देश में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता हासिल करने के बाद जनता की अनदेखी के अलावा कुछ काम नहीं किया है.

goa news,rajntik news, rajasthan,today hindi news,rahul gandhi, narendra modi,amit sha,rahul gandhi news, pm modi news,congress,bjp[, bhartiye janta party, hindi news, breaking news, ajay pal, ajaypal, aapni khabra,
Rahul Gandhi

एक वक्त गोवा में भारतीय जनता पार्टी के लिए बुरी खबर आ रही है, वहां पर सरकार के लिए कुछ भी अच्छा नहीं है.
 यह तो आपको भी पता होगा कि कांग्रेस ने बीजेपी को गोवा में भयंकर टक्कर दी थी.
उसके बाद भी BJP सरकार ने सत्ता हासिल कर ली है. BJP गोवा में कुछ दिन की मेहमान है
, इस बात का खुलासा कांग्रेस के विधायक दीनदयाल सोतेने किया है.

goa news,rajntik news, rajasthan,today hindi news,rahul gandhi, narendra modi,amit sha,rahul gandhi news, pm modi news,congress,bjp[, bhartiye janta party, hindi news, breaking news, ajay pal, ajaypal, aapni khabra,
Rahul Gandhi
इस बात का खुलासा कांग्रेस प्रवक्ता और विधायक दीनदयाल ने एक सम्मेलन समारोह में किया है.
 दीनदयाल ने बताया कि बीजेपी के तीन विधायक उनके संपर्क में है
, और वह तीनों विधायक BJP की घटिया कार्य प्रणाली की वजह से पार्टी को छोड़ना चाहते हैं.


कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद में BJP ने इसे खारिज करते हुए कहा कि ऐसा बयान
और बातें लोगों को मूर्ख बनाने के लिए कर रहे हैं,  लेकिन विधायक दीनदयाल
के इस बयान के बाद गोवा यूनिट में परेशानी का मोहल्ला बन गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बयान के बाद बीजेपी ने कई गुप्त मीटिंग आयोजित की है.