The police beat the Congressmen in the Assembly on the Rafael Deal issue |
जयपुर. युवा कांग्रेस के लोग आज जयपुर में राफेल डील मुद्दा और डीजल पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे भावो को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खड़ा कर दिया है. इस के दौरान यूथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ने आज जयपुर में क्रिस्टल पॉम पर इकट्ठे हुए. वहां से सभी लोग विधानसभा घेराव करने के लिए निकल गए, इस के दौरान बीच में ही राजस्थान पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और प्रदर्शनकारी युवा कांग्रेसियों को बीच में ही रोक दिया.
राजस्थान पुलिस युवा कांग्रेसियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया था. फिर भी नहीं रुकने पर पुलिस ने युवाओं को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा है. इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारी युवा मानने को तैयार नहीं थे और पुलिस व उनके बीच भारी बहस चलती रही.
The police beat the Congressmen in the Assembly on the Rafael Deal issue |
किसके कारण पुलिस को मजबूरन यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना समेत अन्य नेताओं को हिरासत में लेना पड़ा. आपको बता दें कि, बुधवार को विधानसभा शुरू हुई थी. और शुरू होने से 5 दिन पहले ही युद्ध कांग्रेस ने गुरुवार यानी आज विधानसभा को घेरने की चेतावनी दी थी.