#YPDPhirSe New Poster Launch |
एक बार फिर से तहलका मचाने के लिए देओल परिवार लेकर आ रहे हैं हमला पगला दीवाना फिर से हाल ही में सनी देओल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हमला पगला दीवाना फिर से का नया पोस्टर लॉन्च किया है
इससे पहले ईद पर हमला पगला दीवाना फिर से का टीचर रिलीज हुआ था
हमला पगला दीवाना फिर से बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाने के लिए 31 अगस्त को रिलीज हो रही है जानकारी के लिए आपको बता दें कि हमला पगला दीवाना फिर फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारणवश रिलीज डेट चेंज कर दी गई अब यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज करने जा रहे हैं
Yamla Pagla Deewana Fir Se का नया पोस्टर कॉमेडी अंदाज में लांच किया गया है जिसमें साफ तौर पर देख सकते हो कि धर्मेंद्र नीचे की खाट पर लेटे हैं और अपने पैर से बीच वाली खाट पर बैठे बॉबी देओल को परेशान करते हुए नजर आ रहे है और सबसे ऊपर वाली खाट पर सो रहे हैं ढाई किलो का हाथ यानी सनी देओल
सनी देओल खाट पर उल्टा लेटे हैं और वह भी हाथ से बॉबी देओल को परेशान करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसे बॉबी देओल काफी परेशान व टेंशन में बीच वाली खाट पर मुंह पर हाथ लगाए हुए बैठे हैं
0 टिप्पणियाँ