Reliance Jio को टक्कर Airtel पर लगातार योजनाओं के लिए प्लान लाता रहता है अब Airtel में ₹597 में 168 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड डाटा का प्लान निकाला है लेकिन Airtel भी आप सबको नहीं दे रहा है यह प्लान एयरटेल के प्रीपेड चुनिंदा सब्सक्राइबरों को दे रहा है
टेलीकॉम कंपनी से मिली खबर के अनुसार आपको बता रहे हैं इस प्लान में आपको ₹597 चुकाना पड़ेगा जिसके सर अनलिमिटेड फ्री कॉल दे रहा है साथ ही साथ 100 SMS पर डे दे रहा है और 10 gb डाटा भी दे रहा है हाला की कंपनी ने यह नहीं बताया है कि पर डे कितना डाटा दे रहे हैं और ना ही इनकी लिमिट बताई
जबकि यूज़र 168 दिन के लिए अपने जरूरत के अनुसार 10 gb डाटा खर्च कर सकता है जितना हम को चाहिए उतना खर्च कर सकता है अगर ज्यादा चाहिए तो दूसरा लेना पड़ेगा
आपको जानकारी के लिए बता दे कि अभी Airtel का एक दूसरे पर प्लान चल रहा है जो ₹995 में उपलब्ध करवा रहा है
इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है इस प्लान की वैधता 180 दिन है साथ ही साथ अगर इसमें डाटा की बात करें तो उसमें डाटा बहुत कम है 1 महीने के लिए 1 GB डाटा दे रहा है क्योंकि 180 दिन में 6 gb डाटा होता है जो जियो के मुकाबले बहुत कम है इससे अच्छा तो 597 वाला प्लान है जब भी कंपनी ने साफ तौर पर कह दिया है यह चुनिंदा सब्सक्राइबरों को ही देंगे
अगर इस के मुकाबले हम jio recharge offers की बात करें तो Jio Recharge 999 में 1 प्लान दे रहा है जिसकी वैधता जिओ ने 90 दिन के लिए रखी है इसमें भी आपको अनलिमिटेड फ्री कॉल मिलेगा 100 SMS हर दिन के लिए दे रहा है इस प्लान में जियो आपको 60gb डाटा दे रहा है जो कि Airtel के मुकाबले बहुत ज्यादा है.
अगर आपको एयरटेल और जियो को बता दिया तो थोड़ी बहुत Vodafone की बात कर लेते हैं थोड़ा इस का भी प्लान जान लीजिए Vodafone में अभी 509 रुपए वाला प्लान सक्रिय है इस प्लान में आपको अनलिमिटेड फ्री कॉल के साथ 1.4 GB डाटा पर दे दे रहा है जिसकी वैधता 90 दिनों के लिए है
0 टिप्पणियाँ