Reliance Jio Mansoon Hungama |
हाल ही में रिलायंस जिओ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जिओ मानसून हंगामा ऑफर लॉन्च किया था
मुकेश जी अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने इसे 20 जुलाई को 5:01 पर इसकी शुरुआत की थी
जानकारी के तौर पर आपको बता दें कि रिलायंस जिओ का फोन टु कंपनी ने अपने ग्राहकों को बहुत ही कम कीमत में 501 रुपए की कीमत में देने का फैसला किया है
जबकि इस फोन को ₹501 में खरीदने के लिए आपके पास में पुराना जियो का फोन रखा है उसे दुकानदार को देखकर आप नया फोन ले सकते हैं
Jio 2 Phone |
ग्राहक जो फोन वापस करके नया फोन ले रहा है वह पुराना वाला फोन किसी भी कंपनी का हो सकता है उसे एक्सचेंज किया जाएगा इस नए फोन को खरीदने के लिए आपको पुराना फोन देख कर साथ में 501 रूपय दुकानदार को देना होगा उसके बाद आपको दुकानदार जियो का नया फोन दे देगा जिसमें आप फेसबुक, वॉटसप, यूट्यूब, जैसे पॉपुलर एेप का आनंद ले सकते हो
यह फोन खरीदने के लिए आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है आप अपने पास में किसी भी दुकान पर जाकर पुराना फोन देकर नया फोन पा सकते हो
0 टिप्पणियाँ