यह तो आप सबको पता है फिलहाल राजस्थान में बरसात जो है रुक चुकी है कुत्ते का पर जगह तो ठीक है और कई जगह भारी बारिश की हो चुकी है उन्हें बारिश की जरूरत भी नहीं है वहीं अगर गर्मी की बात करें तो परदेस में गर्मी वापस से बढ़ चुकी है क्योंकि इतने दिन तो बारिश हो रही थी अब बारिश रुकने के बाद में उमस के कारण गर्मी बड चुकी हैं
जिसके कारण जयपुर मे 32.1 डिग्री अधिकतम पारा रहा
अब राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार मानसून तंत्र रुक चुका हैं मौसम विभाग के अनुसार हवा में नमी होने के कारण राजस्थान के इलाकों में बारिश का दौर रुका है अब चिंता मत कीजिए भैया मौसम विभाग ने आगे भी बोला है कि अगले सप्ताह तक तंत्र फिर से सक्रिय होने वाला है इससे आपके एरिया में फिर से बारिश आने वाली है मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में पश्चिमी राजस्थान में बारिश होने की संभावना पूरी पूरी जताई है
यह तो हो गई आगे की बात अब कुछ पिछले समय की भी आपको बता दें कि जयपुर में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर रुका हुआ है बादलों का जोर रहता है बादल हरदम शायर रहते हैं हालांकि बारिश नहीं हो पा रही है
और बिल्कुल हम भी यह नहीं कह रहे हैं कि पूरे राजस्थान में बारिश नहीं हुई बारिश हुई है काफी जगह हुई है लेकिन जयपुर में नहीं हुई है पिछले 24 घंटों में गंगानगर, चूरु, प्रतापगढ़, और भरतपुर वह इनके आसपास इलाकों में हल्की बारिश के समाचार हैं और बाकी दिल्ली के आसपास लगने वाले एरिया में भी हल्की बारिश हुई है
वीडियो देखें
वीडियो देखें
0 टिप्पणियाँ