google.com, pub-1531983779939577, DIRECT, f08c47fec0942fa0 कांग्रेस और बीजेपी से नाराज चल रहे सभी लोगों को एकजुट होकर होंगे तीसरे मोर्चे में शामिल - घनश्याम तिवारी

Business

कांग्रेस और बीजेपी से नाराज चल रहे सभी लोगों को एकजुट होकर होंगे तीसरे मोर्चे में शामिल - घनश्याम तिवारी

 कांग्रेस और बीजेपी से नाराज चल रहे सभी लोगों को एकजुट होकर होंगे तीसरे मोर्चे में शामिल - घनश्याम तिवारी


Ghanshyam Tiwari Press Varta Jodhpur Sarkit House

जोधपुर. हाल ही में बीजेपी पार्टीछोडी  घनश्याम तिवारी का कहना है जो लोग कांग्रेस और बीजेपी से नाराज है उन लोगों को हमारे साथ तीसरे मोर्चे में शामिल किया जाएगा घनश्याम तिवारी ने यह बात जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में का कि जो भी लोग BJP और कांग्रेस से नाराज है उनको हमारे साथ आना चाहिए भारत वाहिनी पार्टी में 
घनश्याम तिवारी आज जोधपुर पूर्वे राजमाता कृष्णा कुमारी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे
 घनश्याम तिवारी का कहना है राजस्थान में दोनों ही पार्टी के काफी लोग मेरे साथ है जो कि इन दोनों पार्टियों से संतुष्ट नहीं है वह जल्दी हमारे पार्टी में आ जाएंग 

तिवारी ने कहा कि हनुमान बेनीवाल तीसरे मोर्चे के लिए बहुत पहल कर रहे हैं आगे आकर पत्रकारों ने मीडिया से पूछताछ में पूछा कि क्या आप बेनीवाल के साथ जाओगे या बेनीवाल आपके साथ आएगा इस जवान में घनश्याम तिवाड़ीगोण कर गए

सांगानेर के विधायक घनश्याम तिवारी ने राजस्थान राज्य की सर्णी  बीमारू राज्य में  केवल और केवल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ठहराया गया है तिवारी ने कहा कि राजस्थान में जातिवाद राजनीति को बढ़ाएं हम नहीं तो जातिवाद राजनीति कभी पहले करते थे और ना ही आगे करेंगे हमने तो एक सामाजिक और जनता के न्याय के लिए रैली निकाली थी

घनश्याम तिवारी कहते हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं लेकिन जो जो जाती पिछड़ी जाति है उन लोगों को भी आरक्षण का पूरा का पूरा लाभ मिलना चाहिए
घनश्याम तिवारी ने कहा कि मैं पूरी के पुरे जातियों के साथ हूं और सभी जातियों को साथ में लेकर ही चुनाव लड़ूंगा मैं किसी जाति के खिलाफ नहीं हूं

हाल ही में घनश्याम तिवारी ने अपनी भारतवाणी पार्टी के सभी जिलों में प्रतिनिधि बना दिया गए हैं लेकिन उनका कहना है कि अभी तक नहीं हो पाया है कि हम कितने कैंडिडेट पार्टी के अबकी बार चुनाव में उतारेंगे लेकिन आपको बताना चाहूंगा कि पार्टी के सम्मेलन में 260  सिटो के प्रतिनिधि शामिल थे .
लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले तिवारी की पार्टी ने भारत वाहिनी ने दावा किया था कि राजस्थान की सभी 200 सीटों पर वह अपने कैंडिडेट उतारेंगे पत्रकारों के पूछताछ में तिवारी ने बताया मुझे नहीं तो बहुजन समाजवादी पार्टी और ना ही आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ