जयपुर में भयानक एक्सीडेंट, डंपर और बस की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत, कई लोग घायल, - Ajmer assident 13 people's death
Ajmer assident news |
अजमेर. राजस्थान में आज का दिन रविवार सुबह से ही बहुत खतरनाक रहा है क्योंकि सुबह-सुबह 9:45 पर राजस्थान में भूकंप के झटके आए थे
और उसके बाद थोड़ी देर में अजमेर में एक बस और डंपर की भिड़ंत हो गई जिसमें 13 लोगों की मौत की खबर आई है और कई लोग घायल हैं
यह हादसा अजमेर के मांगलियावास में तबीजी पुलिया के पास बस और डंपर की टक्कर में हुआ जिसमें 13 लोगों की मौत हुए और दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए
घायल लोगों को अजमेर के JLN अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि घायल लोगों की तबीयत ज्यादा खराब है और दो लोगों की मौत हो गई उनकी जानकारी लगातार जुटाई जा रही है तथा घायल लोगों से पूछताछ जारी है
हादसे में 5 बच्चों की मौत
बस और डंपर की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत में 5 बच्चे भी शामिल थे उनकी भी मौत हो गई है बाकी घायलों को JLN अस्पताल में इलाज चल रहा है
आपको बता दें कि सभी घायलों को एंबुलेंस से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज लगातार जारी है तथा पुलिस मरने वालों की भी जानकारी जुटा पा रही है
बस और डंपर का हादसा इतना खतरनाक था कि वहां के एरिया में चीख पुकार मच गई एक तरह से हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार बस पानी से निकलकर जयपुर जा रही थी जिस बस में यह हादसा हुआ हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और वहां आसपास के एरिया के लोगों की मदद से जैसे तैसे बस में फसे सवारियों को निकालने में गांव वालों की अहम भूमिका रही और उन्हें निकाल लिया गया
टक्कर में घायल हुए लोगों और मृतकों को दी जाएगी सहायता
हादसे की जानकारी मिलते ही सरकार ने जिला प्रशासन को जल्दी से जल्दी आवश्यकता का इंतजाम करने के लिए किया गया और जो भी इस हादसे में घायल हुए लोग और मरे लोगों को सरकार की ओर से सहायता के तौर पर कुछ राशि मुहिम कराई जाएगी यह राशि की घोषणा जिला कलेक्टर आरती डोगरा जल्द ही घोषित करेगी
0 टिप्पणियाँ