जोधपुर की राजमाता कृष्णा कुमारी के निधन की बात सुनकर PM नरेंद्र मोदी ने किया ऐसा
Rajmata Krishna Kumari passes away |
पूर्वे राजमाता कृष्णा कुमारी ( Queen Mother )के निधन की बात सुन कर एक बार तो पूरा मारवाड़ी शोक में डूब गया
यह बात पूरे राजस्थान को पता चलने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत भी वहां पहुंचे और उनकी शोभायात्रा में शामिल हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास की खबर पहुंचेगी जोधपुर की पूर्व राजमाता कृष्णा कुमारी का निधन हो गया है इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजमाता कृष्णा कुमारी के निधन पर गहरा शोक जताया और राजमाता के निधन पर PM मोदी और राजनाथ सिंह ने पुष्प चक्र भेजे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने PM मोदी और राजनाथ सिंह दोनों के पुष्प राजमाता अर्पित किया ।
कौन थी जोधपुर की राजमाता
पूर्वे राजमाता कृष्णा कुमारी जोधपुर के महाराजा श्री हनवंतसिंह की पत्नी थीं जिनका का सोमवार रात 1:30 बजे हॉस्पिटल में भर्ती भर्ती थी उसके बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया ।
आपको बता दें कि राजमाता कृष्णा कुमारी जोधपुर के पूर्व सांसद भी रह चुकी हैं । जिनका का सोमवार को रात में करीब 1:30 बजे निधन हो गया ।
राजमाता का निधन अचानक से उनकी तबीयत खराब होने के कारण हुआ राजमाता कृष्णा कुमारी 93 वर्ष की थी ।
खबरों के मुताबिक वह पिछले कई दिनों से काफी बीमार चल रही थी
जिनकी बॉडी को आज मंगलवार 1:30 बजे उमेद भवन प्लेस के पास आम जनता को दर्शन कराने के लिए रखी गई थी और उसके बाद में जसवंत थड़ा परिसर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शामिल होने के साथ ही अंतिम संस्कार किया गया
आपको बता दें कि जोधपुर के महाराजा हनवंतसिंह 26 जनवरी 1952 में हवाई दुर्घटना से उनका निधन हो गया था उन के बाद राजमाता ने पूरे परिवार को संभाला तथा अच्छे खा से जान पहचान बना ली और मारवाड़ के सभी लोगों का राजमाता से काफी लगाव था यहां पर भी नहीं राजमाता ने विदेशों में भी अच्छी पकड़ बना रखी थी राजमाता को लोग विदेश में भी अच्छे खासे जानते हैं
राजमाता अच्छे कामों के लिए जाने जाते थे राजमाता ने बच्चियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अहम भूमिका निभाई और बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिले इसलिए राजमाता ने गल्र्स पब्लिक स्कूल की स्थापना की
जोधपुर में सांसद थी तब उन्होंने जोधपुर में हवाई और रेल का भी काफी सुधार और विस्तार किया
यहां पर भी नहीं राजमाता का जब भारत पाकिस्तान का युद्ध हुआ था भारत के शहीद जवानों के परिवार वालों को आर्थिक सहयोग भी राजमाता ने दिया
0 टिप्पणियाँ