7 वर्षीय बच्ची के दुष्कर्म के परिजनों से मिलकर हनुमान बेनीवाल ने दी आर्थिक सहायता
rape minor girl murdered mla beniwal met family in barmer |
नागौर.
खिमसर के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal ) ने शिव क्षेत्र में कुछ दिनों पहले 7 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म ( Misdeed ) कर उसकी हत्या ( killing ) कर दी गई इस मामले को विधायक हनुमान बेनीवाल ( hanuman beniwal ) ने सीरियस लेकर सोमवार ( Monday ) को 7 वर्षीय बच्ची के परिवार ( family ) वालों से मिलने पहुंचे
विधायक बालेवा ( Balva ) पहुंचकर परिवार वालों को हिम्मत दी ढांढस बंधाया और साथ ही ऐसी दुख की घड़ी में उन्हें इस दुख को सहन करने की भगवान ( God ) से प्रार्थना की
इस मामले में विधायक हनुमान बेनीवाल ( hanuman beniwal ) ने गहरा अफसोस जताया उन्होंने कहा राजस्थान ( Rajasthan )में सीएम राजे मुख्यमंत्री ( Chif Minister ) है जो कि खुद एक महिला ( Female ) है और महिला के पेड़ों को नहीं समझती है यह बहुत है दुख की बात है.
विधायक ( MLA ) ने कहा कि ऐसी घटना मानवता शर्मनाक और एक तरह का कलंक है.
ऐसे अपराधियों ( Criminals ) को सरकार ( Sarkar ) को खुलेआम ( Openly ) जनता के बीच में जो भी अपराधी पाया जाता है उसे फांसी ( The hanging ) दे दी जाए ताकि और कोई बंदा अपराध करने की ओर बढ़े उससे पहले वह लाखों बार सोचे
विधायक हनुमान बेनीवाल ( MLA Hanuman Baniwal ) ने कहा इस परिवार के लिए मेरा पूरा साथ है और सरकार से 25 लाख रूपए ( 25 lakh rupees ) मुआवजे के तौर पर परिवार को देने की मांग की
बेनीवाल दी सहायता
विधायक हनुमान बेनीवाल ( MLA Hanuman Beniwal ) ने मासूम परिवार के आर्थिक निर्धन ( Poor ) को देखकर परिवार को ₹1 लाख ( 1 Lakh Rupees ) की आर्थिक सहायता दी
साथ ही सरकार से ₹25 लाख मुआवजा ( ₹ 25 lakh compensation ) देने की मांग भी की
आपको बता दें कि थोड़े दिन पहले उनरोड गांव ( Unroad Village ) में बालिका के साथ ऐसी घटना घटी जहां पर उसे अपराधी ने दुष्कर्म किया और उसके बाद में गला घोट कर उसकी हत्या कर दी
सरकार के पास नहीं है पीड़ित पक्ष से मिलने का समय
विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ना तो घटना के बाद कोई कलेक्टर ( Collector ) और राज्य सरकार का मंत्री ( Minister ) उनसे मिलने तक नहीं आया क्योंकि सरकार ( Government ) के पास पीड़ित परिवार से मिलने का टाइम कहा
दूसरे राज्य ( other state ) में तो सरकार ने ऐसी घटनाओं पर परिवार वालों को आर्थिक सहायता पैकेज ( Financial support package ) भी दिया था लेकिन हमारे राजस्थान में एक महिला मुख्यमंत्री होने के बाद में भी ऐसी घटना के बाद कोई आर्थिक पैकेज नहीं दिया जाते हैं इससे ज्यादा शर्मनाक ( Shameful ) कोई नहीं हो सकता
पहले राजस्थान में ऐसी घटना सुनने को बहुत कम मिलती थी लेकिन BJP की सरकार आने के बाद में ऐसी घटना के मामले में राजस्थान तीसरे नंबर पर पहुंच गया है जो कि एक अपने आप में कलंक साबित होता है
और घटना घट जाने के बाद में भी सरकार के पास या सरकार की कोई मंत्री के पास कलेक्टर के पास किसी के पास भी उनके परिवार वालों से मिलने तक का समय भी नहीं है ऐसी सरकार राजस्थान में हमें नहीं चाहिए जो कि सुख दुख में भी मिलने को तैयार नहीं
क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
Cricket Cup Competition |
हनुमान बेनीवाल के बाड़मेर ( Barmer ) जा रहे थे तब रास्ते में लोगों ने कपूरड़ी गांव ( Kapuradi Vallege ) में रोक कर उनका जोरदार स्वागत किया उसके बाद में उसी के पास ही के गांव मौखाब ( Mokhab ) मैं बेनीवाल ने क्रिकेट कप प्रतियोगिता ( Cricket cup competition ) का उद्घाटन किया उद्घाटन ( Inaugaration ) करने के बाद में उन्होंने भी छक्के चौके ( Six fours ) लगाए हैं साथ ही खेलने वाले को उपदेश दिया कि खेल चाहे कोई भी हो खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए साथ ही क्रिकेट के अलावा हमारे यहां खेले जाने वाले और खेलों पर भी ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि हमारी परंपरा मैं यह खेल अभी भी दिलों में जिंदा रहे
इस अवसर पर विधायक हनुमान बेनीवाल के साथ काफी लोग मौजूद रहे
1. जोधपुर यूनिवर्सिटी छात्र नेता राजूराम खोजा 2. गजेंद्र चौधरी 3. पार्षद बांकाराम 4. हयात खान
सहित एरिया के काफी लोग तथा छात्र नेता हनुमान बेनीवाल के साथ मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ