Business

100 रुपए के नया नोट में क्या क्या है खास जानिए

100 rs, 100 Rs new note, 100 rs new note image, 100 Rs new note coin, 100 Rs coin
RBI New Note 100 Rs Photo, 


8 नवंबर 2016 यह दिन पूरे भारत को याद है और आगे रहेगा इसीलिए हमारे देश में मोदी जी द्वारा रात को 12:00 बजे 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए थे जिसके कारण लोग काफी परेशान हुए थे और बैंकों और एटीएम पर भारी तादाद में भीड़ लगी रहती थी फिर धीरे-धीरे नया नोट 2000, 500, 50, और 10 का नोट नियमित अंतराल के बाद लांच किया

अब भारतीय बैंक RBI ने 100 रुपए  का नया नोट जनता के बीच लाने का एलान कर दिया
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस नए नोट की लंबाई 142 मिली मीटर और चौड़ाई 66 मिली मीटर है

क्या क्या है खास इस नोट में - 

  1. इस नोट के आर पार दिखाई देने वाले हिस्से में 100 की संख्या आपको दिखाई देगी
  2. और आर पार दिखाई देने वाले स्पेज के पास में भी सो रुपए की छुपी हुई तस्वीर लगाई गई है
  3. इस नोट में देवनानी लिपि में 100 का आंकड़ा लिखा हुआ देखने को मिलेगा
  4. सो का नोट में महात्मा गांधी की फोटो सेंटर में नहीं लगा कर बीचों-बीच लगाई है
  5. सो रुपए के नोट का रंग नीला है
  6. नोट पर छोटे अक्षरों में अंकित है आरबीआई, भारत ,इंडियन, और 100 की संख्या लिखी गई है
  7. नोट के बीचो-बीच लगी चांदी की पट्टी पर भारत और आरबीआई का नाम लिखा हुआ मिलेगा जिसका रंग भी बदलता हुआ नजर आएगा इस नोट को पलटने पर पट्टी का रंग हरा से नीला हो जाएगा
  8. दूसरे नोटों की तरह इस नोट में भी ग्राउंड के सिग्नेचर लगे हुए होंगे और साथ में धारक को रकम अदा करने का वादा भी छापा गया है
  9. आरबीआई का प्रतीक महात्मा गांधी की फोटो के दाहिनी और लगाया गया है
  10. इस नोट में अशोक स्तंभ की तस्वीर नोट के अंदर छुपी हुई है
इलेक्ट्रो टाइप वाटर मार्क महात्मा गांधी की तस्वीर के पास लगाया गया है

नोट के पिछले हिस्से की जानकारी

  1. नोट के पीछे आपको नोट छापने का साल लिखा हुआ मिलेगा ताकि लोगों को पता चले यह नोट किसे वर्ष छापा गया
  2. बापू का चश्मा लगा हुआ एक कदम स्वच्छता की ओर नारे के साथ भारत स्वस्थ अभियान का लोगो भी नोट में लगाया गया है
  3. इस नोट में अलग-अलग राज्य की अलग-अलग भाषा में ₹100 लिखा हुआ है
  4. नोट के पीछे बीचों बीच में रानी की वाव की तस्वीर लगाई गई है
देवनागरी लिपि में लिखी हुई 100 की संख्या इस नोट में लिखी हुई आपको मिलेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ