राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की तरफ से 1128 पदों पर वनपाल (Forester) और वनरक्षक (Forest Guard) के लिए आवेदन मांगे थे। वनपाल और वनरक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की तारीख 8 दिसंबर 2020 से लेकर 22 जनवरी 2021 तक थी। आरएसएमएसएसब की तरफ से निकली गई इस भर्ती में वनपाल (forester) के 87 और वनरक्षक (forest guard) के 1041 पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
इस भर्ती में वनपाल के लिए योग्यता 12th पास और वनरक्षक के लिए 10th पास रखी गई थी। Rajasthan Forester & Forest Guard Recruitment 2021 ने जिन लोगों में आवदेन किया है उन सभी लोगों को rajasthan forester & forest guard syllabus का बेसब्री से इंतज़ार है। लेकिन अभी तक rajasthan vanpal & vanrakshak syllabus का बेरोजगार युवा इंतजार कर रहे है।
वनपाल वनरक्षक भर्ती सिलेबस जल्दी जारी करने को लेकर बेरोगार युवाओं की और से कई बार बोर्ड कार्यालय जा कर ज्ञापन सौंपा गया है। और वनपाल वनरक्षक भर्ती का सिलेबस जल्दी जारी करने की मांग कर रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ