little little | Yamla Pagla Deewana Phir Se | Dharmendra | Sunny Deol | Bobby Deol | Harrdy Sandhu |
धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल, और सलमान खान की आने वाली फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का लिट्ल लिट्ल सॉन्ग आज YouTube चैनल Saregama पर रिलीज हुआ यह वीडियो रिलीज होते ही 9 घंटे में 7 लाख लोगों ने देखा है
अगर यह सॉन्ग आपने देखा तो आपको भी पता होगा और नहीं देखा तो एक बार देख लीजिए आपका भी मूड पार्टी करने का हो जाएगा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यमला पगला दीवाना फिर से का यह पहला सॉन्ग है जो रिलीज हुआ है आपको बता दें कि यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज की जा रही है जबकि यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज करने की प्लानिंग थी लेकिन उस डेट को टालकर अभ 30 अगस्त को रिलीज की जाएगी
यमला पगला दीवाना फिर से फिल्म में धर्मेंद्र बॉबी देओल और सनी देओल के साथ में सलमान खान भी नजर आएंगे
यमला पगला दीवाना फिर से मैं आज रिलीज हुआ यह सॉन्ग पंजाब के एक सिंगर हार्डी संधू. बड़ा ही अच्छी तरीके से गाया है और यह सॉन्ग पार्टी वालों के लिए खास तौर पर बनाया गया हैं अगर आप भी इस सॉन्ग को देख लेंगे तो एक बार आपके मन में भी पार्टी करने का मूड बन जाएगा इस सॉन्ग में धर्मेंद्र, बॉबी देओल, और सनी देओल खूब मस्ती करते हुए नजर आए है इस सॉन्ग में दारू की पार्टी हो रही है जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल और धर्मेंद्र दारू की बोतल ले हुए भी डांस कर रहे हैं
अगर हम बात करें सिंगर हार्डी संधू तो आप कह सकते हो यह केवल पार्टी सॉन्ग बनाने के लिए ही बने हुए हैं क्योंकि यह पार्टी सॉन्ग के लिए काफी फेमस सिंगर माने जाते है
इससे दो दिन पहले ही सनी देओल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस का नया पोस्टर लांच किया था जिसमें सबसे नीचे वाली खाट पर धर्मेंद्र सो रहे हैं तथा बीच वाली खाट पर बॉबी देओल सो रहे हैं उनको पैर से परेशान कर रहे हैं और सबसे ऊपर वाली खाट पर सो रहे हैं सनी देओल अपने हाथ से बॉबी को परेशान कर रहे हैं जिसे बॉबी देओल काफी परेशान नजर आ रहे हैं और वह अपने मुंह पर हाथ लगाए हुए बीच की खाट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं
आपको बता दें कि सारेगामा YouTube चैनल पर 1 महीने पहले सनी देओल बॉबी देओल और धर्मेंद्र तथा सलमान खान की आने वाली फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का ऑफिशियल ट्रेलर अपलोड किया गया था जिसको 84 लाख यानी 8.4 मिलियन लोगों ने देखा
अब देखना होगा यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में क्या कमाल करेगी
वीडियो देखें
0 टिप्पणियाँ