Business

बीजेपी नेता के लिए भगवान बन कर आए हनुमान बेनीवाल बचाई जान

Hanuman beniwal news, today news Hanuman baniwal, Hanuman beniwal aaj ki news,
Hanuman beniwal 

नागौर . जोधपुर से नागौर जाने वाली नेशनल हाईवे पर काम चलने के कारण खोदे गए गड्ढे मैं नागौर शहर के अध्यक्ष अविनाश जोशी की कार पलटने का मामला सामने आया है
बताया जा रहा है कि  कार में अविनाश सहित उनके परिवार के सदस्य कार में सवार थे कार पलटने के कारण उनके परिवार के 4 सदस्य जख्मी होने के कारण घायल हो गए

इस दौरान ख्योंसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल जोधपुर से नागौर जा रहे थे तो उन्हें यह हादसा दिखाई दिया बेनीवाल ने जल्दी से अपनी गाड़ी रुकवाई और तत्काल घायलों को देखकर विधायक बेनीवाल ने उन्हें बावड़ी के अस्पताल में पहुंचाया जहां पर घायलों का इलाज किया गया

गाड़ी में सवार नागौर जिले के रहने वाले अविनाश जोशी और उनकी पत्नी अनीता और दो बच्चे कार में सवार थे जो कि नागौर से जोधपुर जा रहे थे लेकिन बीच में ही नेशनल हाईवे पर काम चलने के कारण गड्ढे खोदे गए थे उनमें उनकी कार पलटने के समाचार मिले हैं

खबरों के अनुसार अंधेरे में रोड पर बने गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे थे जिसके कारण अविनाश जोशी की कार मिट्टी के टीले पर चढ़ गई और वहां से पलट गई थी जिसके कारण हादसा हो गया हादसे में परिवार के सारे लोग अविनाश पांडे उनकी पत्नी अनीता और दोनों बच्चे चोट लगने से घायल हो गए

लेकिन उनका किस्मत अच्छा था कि उसी दौरान खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल वहां से जा रहे थे और उनकी नजर पलटी हुई कार पर पड़ गई जिसके बाद विधायक ने जल्दी से अपनी गाड़ी रुकवाकर चारों घायलों को अपने गाड़ी में बिठाया उसके बाद में उन्हें बावड़ी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उनका इलाज किया गया

विधायक बेनीवाल ने बताया कि वह जोधपुर से नागौर अपने आवास पर जा रहे थे तो उनकी नजर अचानक रोड पर पलटी कार पर पड़ी तो उन्होंने जल्दी से अपनी गाड़ी को रुकवाया और तत्काल पलटी गाड़ी के पास जा पहुंचे. वाह जाने के बाद विधायक हनुमान बेनीवाल ने गाड़ी के अंदर से चारों घायलों को निकाला तो उनको पता चला कि गाड़ी में सवार नागौर शहर के अध्यक्ष अविनाश जोशी तथा उनकी पत्नी अनीता जोशी एक बेटी तनीषा और एक बेटा हर्ष सवार थे किस के बाद में बेनीवाल ने अपनी गाड़ी में बिठाकर उन्हें बावड़ी पहुंचाया गया खबरों के मुताबिक अभी उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ